India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार में शामिल राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा एक्शन मोड में है। बुधवार को राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा के गृह जिले सीहोर की आष्टा तहसील के तहसीलदार और रीडर को संसपेंड कर दिया है। भोपाल संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण में देरी होने के वजह से संसपेंड करने के निर्देश दिए है।
बता दें कि बुधवार को भोपाल संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने आष्टा SDM कार्यालय और तहसील कार्यालय का अचानक से निरिक्षण किया है। इस चैकिंग के दौरान निराकरण और पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही पाए जाने पर आष्टा तहसीलदार और रीडर के खिलाफ कार्यवाही की है। साथ ही उन्होंने आधार केन्द्र का भी निरीक्षण किया।
संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने तहसील कार्यालय के निरीक्षण के दौरान राजस्व प्रकरणों के निराकरण में देरी होने और नामांतरण बंटवारा, सीमांकन सहित अन्य राजस्व न्यायालय के प्रकरण समय सीमा में निराकरण न करने पर संसपेड करने के निर्देश दिए है। साथ ही उन्होंने राजस्व संबंधी रिकार्ड का विधिवत सधारण और व्यवस्थित नहीं करने पर तहसीलदार नीलम परसेंडिया तथा रीडर लखन सोलंकी को सरकारी कामों में लापरवाही करने पर संसपेंड करने के निर्देश दिए है।
इस निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त ने एसडीएम आनंद राजावत को आदेश दिए कि राजस्व प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण कराए और आम लोगों की शिकायतों का जल्द समाधान हो। संभागायुक्त डॉ शर्मा ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व संबंधी कामों के लिे तहसील जाने के लिए आम लोगों को परेशानी न हो। साथ ही लोगों की परेशानियों को गंभीरता से सुना जाए और जल्द ही समाधान किया जाए।
ये भी पढ़ें :
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…