होम / MP News: कटनी CMHO डॉ. प्रदीप मुड़िया को गिरफ्तार करने पहुंची भोपाल पुलिस, पंचनामा बनाकर बहन के करवाए हस्ताक्षर

MP News: कटनी CMHO डॉ. प्रदीप मुड़िया को गिरफ्तार करने पहुंची भोपाल पुलिस, पंचनामा बनाकर बहन के करवाए हस्ताक्षर

• LAST UPDATED : November 11, 2022

भोपाल के नजीराबाद पुलिस की एक टीम कटनी सीएमएचओ डॉ. प्रदीप मुड़िया की गिरफ्तारी के लिए गुरुवार को कटनी पहुंची, जहां उन्होंने सीएमएचओ कार्यालय से लेकर उनके जिला अस्पताल परिसर स्थित विभागीय निवास पर पहुंचकर तलाशी ली। लेकिन डॉ. प्रदीप मुड़िया नहीं मिले, इस दौरान उनकी चचेरी बहन जरूर मिली जिस पर भोपाल पुलिस ने पंचनामा बनाकर बहन के हस्ताक्षर करवाए। वहीं डॉ. मुड़िया के आने पर कोतवाली थाने पर सूचना देने या न्यायालय के समक्ष पेश होने की बात बोल रवाना हो गए।

पूरा मामला 2016 का

कोतवाली पुलिस ने बताया की भोपाल की एक टीम एएसआई बीएल कटारे और आरक्षक ब्रजराज के साथ कटनी पहुंची है, जिन्होंने बताया की कमल जोशी की विशेष न्यायालय एससीएसटी एक्ट प्रकरण क्र. 286/16 धारा 304 आईपीसी3(2,5) एससीएसटी में डॉ. प्रदीप मुड़िया का साक्षी गिरफ्तारी वारंट जारी किया है, जिसके लिए टीम अस्पताल और निज निवास गई लेकिन वो नहीं मिले। उनकी बहन मिलने पर पुलिस ने मौके पर पंचनामा बनाकर हस्ताक्षर लिए गए। बता दें, पूरा मामला 2016 का बताया गया है, जिसकी पेशी पर न पहुंचने पर साक्षी का गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया।