होम / MP News: मोहन सरकार की बड़ी कार्रवाई, किस अफसर को कहां मिली पोस्टिंग, देंगे लिस्ट

MP News: मोहन सरकार की बड़ी कार्रवाई, किस अफसर को कहां मिली पोस्टिंग, देंगे लिस्ट

• LAST UPDATED : January 29, 2024

India News (इंडिया न्यूज),MP News: मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार ने बड़ा फेरबदल कर दिया है। मोहन सरकार में 18 IAS अफसरों के ट्रांसफर कर दिए गए है। मुख्य सचिव वीरा राणा के हस्ताक्षर से जारी आदेश के अनुसार, 18 अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया है। जिसमें शिवराज सिंह के करीबी और प्रतीक्षा लिस्ट में शामिल अफसरों को भी पोस्टिंग मिल गई है। मोहन सरकार बनने के बाद एमपी में दूसरी बार ऐसा हुआ है, जब इतने बड़े पर आईएएस अफसरों के ट्रांसफर किए गए है।

इस लिस्ट में 8 IAS अफसर

इस लिस्ट में एक ACS, पांच प्रमुख सचिव समेत 18 IAS अफसर भी शामिल हैं। इन ट्रांसफरों में सबसे बड़ी खबर ये है कि शाजापुर के ‘औकात बताने वाले कलेक्टर’ किशोर कान्याल को हटाने के 25 दिन बाद नई पोस्टिंग दी गई है। जिस खबर ने मीडिया में काफी सुर्खियां बटोरी है। साथ ही पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के करीबी आईएएस मनीष सिंह, मनीष रस्तोगी, नीरज वशिष्ठ, निशांत वरवड़े और एसएन मिश्रा को भी नया विभाग दे दिया गया है।

ये था औकात वाला मामला 

बता दें कि शाजापुर कलेक्टर किशोर कान्याल ने कलेक्टर कार्यालय में एक बैठक के दौरान एक ड्राइवर को जमकर डांट लगाई थी और कहा था कि तुम्हारी औकात क्या है? इसका वीडियो वायरल होने के बाद मोहन सरकार ने तुरंत एक्शन लिया था। उन्हें सीएम ने तत्काल प्रभाव से हटा दिया था।

अफसर को कहां मिली पोस्टिंग

  • मनीष रस्तोगी बनाया जेल विभाग का प्रमुख सचिव।
  • कृषि उत्पादन आयुक्त एसएन मिश्रा को परिवहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार।
  • डीपी आहूजा को लोक निर्माण विभाग का प्रमुख सचिव बनाया।
  • संजय कुमार शुक्ला राजभवन के प्रमुख सचिव बनाए गए।
  • निशांत वरवडे आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग बने।
  • महिला बाल विकास के आयुक्त आरआर भोंसले सामाजिक न्याय दिव्यांग विभाग भेजे गए।
  • मनीष सिंह को बनाया राज्य उपभोक्ता प्रतितोषण विवाद आयोग में रजिस्टार बनाया

ये भी पढ़ें :