India News (इंडिया न्यूज),MP News: मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार ने बड़ा फेरबदल कर दिया है। मोहन सरकार में 18 IAS अफसरों के ट्रांसफर कर दिए गए है। मुख्य सचिव वीरा राणा के हस्ताक्षर से जारी आदेश के अनुसार, 18 अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया है। जिसमें शिवराज सिंह के करीबी और प्रतीक्षा लिस्ट में शामिल अफसरों को भी पोस्टिंग मिल गई है। मोहन सरकार बनने के बाद एमपी में दूसरी बार ऐसा हुआ है, जब इतने बड़े पर आईएएस अफसरों के ट्रांसफर किए गए है।
इस लिस्ट में एक ACS, पांच प्रमुख सचिव समेत 18 IAS अफसर भी शामिल हैं। इन ट्रांसफरों में सबसे बड़ी खबर ये है कि शाजापुर के ‘औकात बताने वाले कलेक्टर’ किशोर कान्याल को हटाने के 25 दिन बाद नई पोस्टिंग दी गई है। जिस खबर ने मीडिया में काफी सुर्खियां बटोरी है। साथ ही पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के करीबी आईएएस मनीष सिंह, मनीष रस्तोगी, नीरज वशिष्ठ, निशांत वरवड़े और एसएन मिश्रा को भी नया विभाग दे दिया गया है।
बता दें कि शाजापुर कलेक्टर किशोर कान्याल ने कलेक्टर कार्यालय में एक बैठक के दौरान एक ड्राइवर को जमकर डांट लगाई थी और कहा था कि तुम्हारी औकात क्या है? इसका वीडियो वायरल होने के बाद मोहन सरकार ने तुरंत एक्शन लिया था। उन्हें सीएम ने तत्काल प्रभाव से हटा दिया था।
ये भी पढ़ें :
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…