होम / MP News: BJP ने चलाया स्वच्छता अभियान, CM समेत कई नेताओं ने अलग अलग मंदिरों में की सफाई

MP News: BJP ने चलाया स्वच्छता अभियान, CM समेत कई नेताओं ने अलग अलग मंदिरों में की सफाई

• LAST UPDATED : January 14, 2024

India News(इंडिया न्यूज़),MP NEWS: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने वाला है। देश में उस दिन उत्सव मनाने तैयारी चल रही है। पीएम मोदी ने आज 14 जनवरी मकर संक्रांति को मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाने का अभियान चलाया है। जिसको लेकर आज एमपी में बीजेपी के दिग्गजों ने मंदिरों में स्वच्छता का अभियान चलाया है।

इन नेताओं ने लिया हिस्सा 

सीएम मोहन ने उज्जैन के श्री राम जनार्दन मंदिर के स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा पन्ना के श्री बलदेवजी मंदिर, संगठन महामंत्री अजय जामवाल भोपाल के स्मार्ट सिटी रोड पर राम मंदिर, प्रदेश संगठन महामंत्री  हितानंद शर्मा इंदौर के अन्नपूर्णा मंदिर, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर के श्री श्रीविद्याधाम मंदिर, प्रहलाद पटेल विदिशा के खाटू श्याम मंदिर, राकेश सिंह जबलपुर के गढ़ाताल मंदिर के स्वच्छता अभियान में शाामिल होकर मंदिर की सफाई करेंगे।

बता दें कि विश्वास सारंग नरेला स्थिति खेड़ापति हनुमान मंदिर और हुजूर विधाय रामेश्वर शर्मा चार इमली में हनुमान मंदिर में स्वच्छता अभियान में शामिल हुए। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने शनिवार को नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 69 में अशोका गार्डन स्थित श्री दुर्गा धाम मंदिर में स्वच्छता सेवा की है।

PM मोदी ने की अपील

मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि 22 जनवरों को सालों का इंतजार खत्म होने जा रहा है। अयोध्या में भगवान श्री राम भव्य मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं। पीएम मोदी प्राण-प्रतिष्ठा से पूर्व 22 जनवरी तक देश के तीर्थ स्थानों एवं मंदिरों की साफ-सफाई करने और स्वच्छता का अभियान चलाने की अपील की है।

ये भी पढ़ें :