India News MP ( इंडिया न्यूज ), Virender Singh: मध्य प्रदेश के सागर में शनिवार, 27 अप्रैल को रात 9 बजे भाजपा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी की कार पर पत्थरों से हमला किया गया। कार पर पत्थरों से हमला मामले में पुलिस ने दो नाबालिगों को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि दोनों नाबालिगों को बालमित्र कक्ष में रखा गया। उनके परिजनों बुलाकर उनके सामने उन नाबालिग बच्चे से पूछताछ की गई । नाबालिगों ने बताया कि खेत में घुसी नीलगाय को भगाने के लिए उन्होंने पत्थर मारा था। गलती से जाकर कार पर लग गई। यह पूरा मामला बरैठा थाना क्षेत्र की है।
भाजपा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी रात को एक शादी समारोह से लौट रहे थे। विधायक लोधी ने बताया कि मैं कार में फ्रंट सीट पर बैठा था। इस दौरान किसी ने पत्थर मारा, जो उनकी साइड आकर लगा, जहां वे बैठे थे। शीसे के टुकड़े मेरे ऊपर गिरे। हालांकि, मुझे चोट नहीं आई। लोधी ने कहा, पत्थर किसने मारा पता नहीं। उन्हें किसी पर संदेह नहीं है। उन्होंने अज्ञात हमलावर के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
ये भी पढ़ें:- नौकरी के साथ मिलेगा डबल पैसा! बस करना होगा ये काम
बरैठा थाना प्रभारी मकसूद अली ने बताया कि विधायक की गाड़ी पर हमला करने वाले दो नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि खेत में नीलगाय घुस आई थी। नीलगाय को भगाने के लिए उन्होंने पत्थर फेंका, जो गलती से विधायक की गाड़ी पर जा लगा। मामले में पूछताछ के बाद दोनों नाबालिगों को छोड़ दिया गया है।
ये भी पढ़ें:- Pakistan: अपहरण, जबरन अल्पसंख्यक लड़की का धर्म परिवर्तन…पुलिस-प्रशासन नहीं दे रही है साथ