राजपूत करणी सेना परिवार एवं सवर्ण समाज के द्वारा देश मे आर्थिक आधार पर आरक्षण को लागू करने की बात को कांग्रेस के पूर्व विधायक डॉ. आर के दोगने को समर्थन करना महंगा साबित हो गया। उनके करणी सेना के समर्थन के पत्र के बाद शनिवार को भाजपा अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शहर के अंबेडकर चौक पर उनका पुतला दहन कर विरोध जताया है। भाजपा अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष मनीष निशोद ने कहा कि कमजोर वर्ग के लोगों के उत्थान को लेकर लागू आरक्षण को खत्म करने को लेकर जो लोग मांग कर रहे हैं, हम उन सभी संगठनों का पुरजोर विरोध करते हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व विधायक डॉ आर के दोगने चुनाव के दौरान वोट लेने हर वर्ग के पास जाते है। उन्हें एससीएसटी वर्ग के लोगों के द्वारा भी समर्थन किया जाता है। लेकिन वे उसी वर्ग के आरक्षण का विरोध करते नजर आ रहे हैं। इसी को लेकर हमने उनका दोहरा चरित्र जनता के सामने लाकर उनका पुतला दहन किया है। इस दौरान पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच पुतला दहन को लेकर कुछ देर छीना झपटी भी हुई।
उधर पुतला दहन को लेकर पूर्व विधायक डॉ आर के दोगने ने कहा कि जिस दिन भी देश मे किसी भी दल की सरकार ने आरक्षण को बंद किया तो सबसे पहले वो आत्मदाह करेंगे। उन्होंने कहा कि करणी सेना देश मे आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करने को लेकर जन आंदोलन करने जा रही है। जिससे प्रदेश सरकार की सांस फूल रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार इस आंदोलन को असफल बनाने के लिए कई तरह के षड्यंत्र कर रही है। हम कभी भी आरक्षण के विरोधी नहीं रहे हैं। लेकिन भाजपा के पास फिलहाल कोई मुद्दा नही है इस कारण इस वर्ग के लोगों को आरक्षण खत्म करने की बात कर इन वर्ग के लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि आरक्षण खत्म करने की बात कभी भी उनके द्वारा नही की गई है। पुतला दहन करना भाजपा नेताओं की ओछी मानसिकता का परिचायक है।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…