होम / MP News: गोरखपुर एक्सप्रेस के इंजन में फंसा मिला एक व्यक्ति की जली हुई खोपड़ी ,मचा हड़कम्प, इटारसी स्टेशन पर एक घंटा खड़ी रही ट्रेन

MP News: गोरखपुर एक्सप्रेस के इंजन में फंसा मिला एक व्यक्ति की जली हुई खोपड़ी ,मचा हड़कम्प, इटारसी स्टेशन पर एक घंटा खड़ी रही ट्रेन

• LAST UPDATED : December 14, 2022

MP NEWS:मध्यप्रदेश के इटारसी जंक्शन पर यशवंतपुर से गोरखपुर के लिए रवाना हुई 12592 गोरखपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस के इंजन में एक व्यक्ति की जली हुई खोपड़ी मिलने से हड़कम्प की स्थिति बन गई। यह सिर इंजन की जाली में फंसा था। इस पर सुरक्षाकर्मियों की नजर पड़ी। उसके बाद सिर को बाहर निकाला गया।

जली हुई खोपड़ी से शिनाख्त होना नहीं है संभव

यह मामला मंगलवार रात का है। जली हुई खोपड़ी से शिनाख्त होना संभव नहीं है। डॉक्टर जांच कर ही बताएंगे कि यह किसी महिला की है या किसी पुरुष की। इसके बाद जीआरपी ने यशवंतपुर से इटारसी के बीच पड़ने वाले सभी स्टेशनों को इसकी जानकारी दी।

सभी पहलुओं की जांच में जुटी है पुलिस

जीआरपी अब इस बात का पता लगा रही है कि जिस भी व्यक्ति का सिर है, उसका धड़ कहां है। इस वजह से यशवंतपुर से इटारसी के बीच पड़ने वाले धर्मावरम, रायचूर, सिकंदरबाद स्टेशन, काजीपेठ स्टेशन, बल्लारशाह स्टेशन, नागपुर एवं अन्य स्टेशनों पर अज्ञात मर्ग की सूचना भेजी है। ताकि व्यक्ति की शिनाख्त हो सके। जीआरपी के सुरेश कुमार वरदेले ने मीडिया को बताया कि ट्रेन पर कोई लाश होगी, जिसका सिर कटकर इंजन में फंस गया होगा। आशंका यह भी है कि किसी ने शरीर के टुकड़े कर इंजन में सिर फेंक दिया हो। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। इसके लिए चिकित्सकों की मदद ली जा रही है।

सिर निकालने में ही एक घंटे की मशक्कत

इटारसी रेलवे स्टेशन पर गोरखपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस को एक घंटे के लिए रोकना पड़ा। दरअसल, सिर निकालने में ही एक घंटे की मशक्कत करनी पड़ी। मंगलवार को रात नौ बजे ट्रेन इटारसी स्टेशन पर पहुंची थी। इसके बाद किसी की नजर इंजन में फंसे सिर पर पड़ी और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया।