होम / MP News: आज मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक, चुनाव से पहले हो सकते हैं ये बड़े फैसले

MP News: आज मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक, चुनाव से पहले हो सकते हैं ये बड़े फैसले

• LAST UPDATED : March 11, 2024

India News(इंडिया न्यूज) MP,MP News: लोकसभा चुनाव का ऐलान किसी भी समय किया जा सकता है। ऐसे में लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले प्रदेश की मोहन कैबिनेट की लास्ट बैठक सोमवार को होने वाली है। आज बैठक में कई विकास परियोजनाओं को लेकर बातचीत की जाएगी। मोहन यादव पूरी कैबिनेट के साथ रात 8 बजे फिल्म आर्टिकल 370 देखने भी जा सकते हैं।

साइबर तहसील को पूरे प्रदेश में लागू

मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि आज कैबिनेट की बैठक में मप्र में सोलर कृषि पंप पर दिए जाने वाले अनुदान को बढ़ाने का फैसला किया जा सकता है। साथ ही कैबिनेट की बैठक में साइबर तहसील को पूरे मध्‍य प्रदेश में लागू करने के निर्णय को अनुसमर्थन के लिए रखा जाएगा।

विकास कार्यों को लकेर होगी बातचीत 

यह बताया गया है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में सुबह 11:30 बजे से भोपल में मंत्रालय में कैबिनेेट की बैठक रखी गई है। इस बैठक में पिछले दिनों पीएम मोदी द्वारा प्रदेश में विकास कार्यों के लोकार्पण-शिलान्यास के साथ आगामी कार्यक्रमों पर बातचीत होगोी। साथ ही कुछ सिंचाई परियोजनाओं को सरकार की मंजूरी दी जा सकती है।

कैबिनेट फिल्म आर्टिकल 370 जा सकते है देखने 

बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा 4% महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में बढोतरी को देखते हुए प्रदेश के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता और पेंशनर की महंगाई राहत को बढ़ाने पर विचार कर सकते है। कर्मचारियों और पेंशनभोगियों से जुड़े संगठन लगातार इसकी मांग कर रहे हैं। इसके बाद रात 8 बजे मोहन यादव पूरी कैबिनेट के साथ फिल्म आर्टिकल 370 देखने भी जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें :