India News(इंडिया न्यूज) MP,MP News: लोकसभा चुनाव का ऐलान किसी भी समय किया जा सकता है। ऐसे में लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले प्रदेश की मोहन कैबिनेट की लास्ट बैठक सोमवार को होने वाली है। आज बैठक में कई विकास परियोजनाओं को लेकर बातचीत की जाएगी। मोहन यादव पूरी कैबिनेट के साथ रात 8 बजे फिल्म आर्टिकल 370 देखने भी जा सकते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि आज कैबिनेट की बैठक में मप्र में सोलर कृषि पंप पर दिए जाने वाले अनुदान को बढ़ाने का फैसला किया जा सकता है। साथ ही कैबिनेट की बैठक में साइबर तहसील को पूरे मध्य प्रदेश में लागू करने के निर्णय को अनुसमर्थन के लिए रखा जाएगा।
यह बताया गया है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में सुबह 11:30 बजे से भोपल में मंत्रालय में कैबिनेेट की बैठक रखी गई है। इस बैठक में पिछले दिनों पीएम मोदी द्वारा प्रदेश में विकास कार्यों के लोकार्पण-शिलान्यास के साथ आगामी कार्यक्रमों पर बातचीत होगोी। साथ ही कुछ सिंचाई परियोजनाओं को सरकार की मंजूरी दी जा सकती है।
बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा 4% महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में बढोतरी को देखते हुए प्रदेश के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता और पेंशनर की महंगाई राहत को बढ़ाने पर विचार कर सकते है। कर्मचारियों और पेंशनभोगियों से जुड़े संगठन लगातार इसकी मांग कर रहे हैं। इसके बाद रात 8 बजे मोहन यादव पूरी कैबिनेट के साथ फिल्म आर्टिकल 370 देखने भी जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें :
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…