होम / MP NEWS: कब्रिस्तानों की चोरी मामले में मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने दिया बयान

MP NEWS: कब्रिस्तानों की चोरी मामले में मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने दिया बयान

• LAST UPDATED : April 26, 2023

मध्यप्रदेश की कब्रिस्तान चोरी मामले में मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सनवर पटेल ने अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 75 वर्ष के शासन काल में नेताओं की अनदेखी की वजह से यह स्थिति बनी है। मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड अपनी एक इंच जमीन किसी को नहीं लेने देगा। इसके साथ ही बेवजह किसी को परेशान भी नहीं किया जाएगा।

  • क्या है मामला
  • कितना था जमीन

क्या है मामला

मध्यप्रदेश के लोगों को सामने एक नयी परेशानी नजर आ रही है। कब्रिस्तान में शवों को दफनाने की जगह नहीं मिल रही है। कब्रिस्तान के किसी जगह पर मिट्‌टी कम है। तो किसी जगह पर कब्र खोदने की जगह तक नहीं बची है। यह सारी परेशानी इसलिए हो रही है, क्योंकि कब्र की जगह पर नए मकान और कार्यालय बना दिए गए हैं। एक वक्त में पूरे शहर में 125 कब्रिस्तान हुआ करता था। अब वो महज 24 बचा है। जिसके कारण अब बवाल मचा है।

कितना था जमीन

कब्रिस्तान और उसे जुड़े सारी जमीन का ज़िम्मा वक्फ बोर्ड और मुतवल्ली कमेटी के पास हैं, लेकिन मप्र वक्फ बोर्ड का कोई भी कमर्चारी इसका जवाब नहीं दे पा रहा है। बता दें कि कब्रिस्तान 6819 एकड़ में थी। जिसमें कुल 125 कब्रिस्तान बने थें। जिसमें सें अब 5000 एकड़ जमीन पर मकान और कार्यालय बना दिए गए है। कब्रिस्तानों की कुल संख्या अब केवल 24 बची है।