होम / MP News: रोती-बिलखती बेटी की आवाज सुनाकर की ठगी, ऐसे हुआ खुलासा

MP News: रोती-बिलखती बेटी की आवाज सुनाकर की ठगी, ऐसे हुआ खुलासा

• LAST UPDATED : March 20, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज), MP News: खरगोन नगर के एक पेट्रोल पंप संचालक श्याम भंडारी के परिवार को पहले व्हाट्सएप कॉल के जरिए धमकी दी गई कि उनकी बेटी, जो अपने दोस्तों के साथ इंदौर के एक हॉस्टल में रह रही थी, को CBI द्वारा गिरफ्तार किया जाएगा, और फिर। मामले को रफा-दफा करने के नाम पर उन्हें धमकी दी गयी। रुपये मांगे गए। इस दौरान शातिर अपराधी करीब ढाई घंटे तक बेटी की मां ममता और पिता श्याम भंडारी से व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए बात करता रहा।

रिहाई के लिए मांगे गए 50 हजार रुपये

साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से तकनीक का इस्तेमाल कर उनकी बेटी की आवाज का वॉइस क्लोन बनाकर उसे डराते-चिल्लाते रहे। जिस पर परिवार ने बेटी की रिहाई के लिए मांगे गए 50 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। हालांकि, इसके बाद बदमाश सीबीआई के नाम पर और पैसे मांगते रहे। जिससे परिवार को धोखाधड़ी का संदेह हुआ और उन्होंने अपने स्थानीय रिश्तेदारों को अपनी बेटी के बारे में जानकारी लेने के लिए हॉस्टल भेजा और पूरा मामला सामने आया।

पीड़ित ने दी जानकारी

कारोबारी की पत्नी ममता भंडारी ने बताया कि उन्हें सुबह-सुबह एक व्हाट्सएप कॉल आई थी और उन्होंने बताया कि हम CBI से बोल रहे हैं और आपकी बेटी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर किसी के साथ धोखाधड़ी की है। यह सुनकर मेरी हालत खराब हो गई और मैंने उनसे पूछा- सर, क्या करें, आप बताएं, हम आपसे आकर मिलेंगे। फिर उन्होंने कहा कि जैसा हम कहें वैसा करते रहो और तुम्हारी बेटी ने अभी तक जुर्म कबूल नहीं किया है और वह बता रही है कि वह अच्छे परिवार से है। हम उसे अलग से छोड़ देंगे, तुम हमसे मिलकर मत बताना कि कितना पैसा और कितने गहने निकालोगे।

फिर वह मुझसे खाते में 50 हजार रुपये जमा करने के लिए कहने लगा और इस दौरान उसने ढाई घंटे तक मोबाइल चालू रखा और किसी से बात करने से मना कर दिया। जिस पर मैंने व्यवस्था कर उसे ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर दिए। पैसे डालने के बाद वह फिर बोलने लगा कि पैसे डालोगे तभी छोड़ूंगा। इसी बीच परिजनों को बेटी के बारे में पता चला तो वह अपने कमरे में आराम से सोती हुई मिली।

फोन पर बेटी की चीखने की आवाजें सुनाई दीं

ममता ने बताया कि जैसे ही ठगों का फोन आया, मैंने तुरंत अपनी बेटी को फोन किया। फिर उन्होंने मुझसे पूछा कि तुम क्या कर रहे हो, अपनी बेटी को क्यों बुला रहे हो? उनका फोन DIG साहब के पास है। वहीं बेटी सोई हुई होने के कारण फोन नहीं उठा पाई और इसी दौरान उसने मुझे अपनी बेटी के बहुत चिल्लाने की आवाजें बताईं, जिसे सुनकर मैं डर गया और उसकी बात पर यकीन कर लिया।

Read More:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT