India News(इंडिया न्यूज़),MP News: अनूपपुर जिले के गोबरी के जंगल में हाथी ने 1 शख्स को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीण की मौत से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे वन विभाग की टीम और पुलिस पर पथराव कर दिया। हमले में कुछ जवानों को गहरी चोट आई है। इसकी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग कर दी है। इस दौरान दो गांव वालों को गोली लोग गई।
यह मामला अनूपपुर जिले की मौत से गुस्साएं लोगों ने मौके पर पहुंचे वन विभाग की टीम के अधिकारियों-कर्मचारियों और पुलिस टीम पर लापरवाही का आरोप लगाया है। गांव वालों ने पथराव कर मारपीट शुरू कर दिया है। इस हमले में जैतहरी थाने में पदस्थ आरक्षक राहुल चौहान को गंभीर चोटें आई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। इसकी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चला दी और ग्रामीण राम प्रसाद और केशव लगी। एक ग्रामीणा के हाथ और दूसरे के सीने में लगी है।
जानकारी के लिए बता दें कि इस हमले में आरक्षक राहुल चौहान भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसके सिर में चोट लगी है। और हाथ की उंगली भी टूट गई है। इसके अलावा ड्यूटी पर मौजूद उपनिरीक्षक त्रिलोक सिंह वालरे मौके से लापता है। वन विभाग के कई कर्मचारी भी रात से ही लापता हैं।
ये भी पढ़ें:
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…