India News (इंडिया न्यूज़),MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बीते दिन शनिवार को इंदौर पहुंचे थे। यहां इंदौर कलेक्ट्रेट कार्यालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी अधिकारियों से बातचीत की। इस दौरान सीएम ने एक बड़ा फैसला लिया। सीएम ने यह फैसला लाडली बहना योजना की अगली किश्त जारी करने का, जिसे लेकर कई दिनों से एमपी में कई कयास लगाए जा रहे है।
बता दें कि प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी सहित कांग्रेस के सभी नेता भाजपा पर आरोप लगा रहे थे कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को हटाने के बाद अब भाजपा लाड़ली बहना योजना की राशि महिलाओं के खाते में जारी नहीं करेगी और लाड़ली बहना योजना सिर्फ चुनाव जीतने के लिए इस्तेमाल किया गया था लेकिन अब तय हो गया है कि योजना की राशि 10 जनवरी को महिलाओं के खाते में की जाएगी।
सीएम मोहन ने बताया कि 15 जनवरी को मकर संक्रांति है और इस त्यौहार के अवसर पर योग, मल्लखंब जैसे पुराने भारतीय खेलों को बढ़ावा देने के निर्देश भी दिए है। साथ ही महिलाओं से संबंधित सभी योजनाओं में तेजी से काम करने के निर्देश दिए है। लेकिन सबसे बड़े फैसले लाड़ली बहना योजना को लेकर किया है। जिसके बाद अब यह साफ हो गया है कि लाड़ली बहना योजना की पात्र सवा करोड़ महिलाओं के खाते में हर 10 तारीख को योजना की राशि जो 1250 रुपए है।
ये भी पढ़ें :
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…