होम / MP News: आधी रात भोपाल की सड़कों पर निकले CM मोहन, रैन बसेरों का लिया जायजा

MP News: आधी रात भोपाल की सड़कों पर निकले CM मोहन, रैन बसेरों का लिया जायजा

• LAST UPDATED : December 21, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), MP News: प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड का कहर जारी है, जिससे सड़ाक किनारे रह रहे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच सीएम मोहन यादव ने बुधवार को राजधानी भोपाल में जवाहरलाल नेहरू कैंसर हॉस्पिटल के बाहर बने रैन बसेरों मे जाकर जायजा लिया। सीएम ने कहा कि यह सुनिश्चित करना हम सभी की जिम्मेदारी है कि रैन बसेरों में रहने वाले लोगों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो।

CM ने कही ये बात (MP News)

CM ने कहा कि, एमपी में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है। ऐसे में मैंने बुधवार की रात को रैन बसेरों में रुके मरीजों उनके परिजनों और नागरिकों से मुलाकात कर उनका हालचाल पूछा। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम रात में रैन बसेरे में रूकने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करने पड़े। इसके लिए सीएम ने जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:

MP News: कैमरे की निगरानी में होगा नए साल का जश्न, पब में नाबालिगों…