India News(इंडिया न्यूज़), MP News: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिषठा समारोह होने वाला है। राममंदिर के उद्घाटन और रामलला के दर्शन करने के लिए लोग बेहद ही उत्साहित हैं। हर कोई अयोध्या जाने को लेकर उत्सुक है। इस बीच सीएम भोपाल के गोविंदपुरा इलाके में पहुंचे और लोगों को अयोध्या के लिए निमंत्रण दिया।
मुख्यमंत्री ने अक्षत टोली में शामिल होकर जनता को निमंत्रण देने पहुंचे और अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करने की लोगों से अपील की। सीएम मोहन ने कहा कि ‘मैं लोगों को अयोध्या का निमंत्रण देने आया हूं. जैसा कि हमारे माननीय मोदी जी ने अपील की है कि 22 जनवरी को न आकर अन्य किसी दिन अयोध्या आएं, तो वही निमंत्रण देने आया हूं। हम पहले ही बोल चुके हैं कि अयोध्या जाने वाले रामभक्तों का स्वागत भी किया जाएगा।
22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का समारोह होने वाला है। ऐसे में प्रभु राम की सेवा के लिए विभिन्न राज्यों से कुछ न कुछ आ रहा है। तो वहीं भोपाल के एक पर्यावरण प्रेमी और नर्सरी संचालक को अयोध्या के मंदिर परिसर को हरा-भरा रखने की जिम्मेदारी मिली है, जिसके तहत भोपाल में तैयार किए पांच प्रकार के फूलों के 35 हजार छोटे-बड़े पौधों के अलावा ग्रास व पेड़ ट्रक में भरकर अयोध्या भेजे गए है।
ये भी पढ़ें :
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…