India News (इंडिया न्यूज),MP News: प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार मोहन यादव आज 6 मार्च को शहर में आयोजित सम्मेलन एवं किसान सम्मेलन में शिरकत करेंगे। इस सम्मेलन में सिंगल क्लिक के जरिए 1816 करोड़ रुपये की किसान कल्याण योजना राशि एवं 755 करोड़ रुपये की फसल बीमा योजना की राशि कार्यक्रम में भेजेंगे। जिले में 195 करोड़ 35 लाख रुपये से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जाएगा।
बता दें कि सीएम एक दिवसीय दौरे पर भिंड आ रहे है। आज सुबह 9.15 बजे भोपाल से प्लेन द्वारा रवाना होकर सुबह 10 बजे ग्वालियर एयरपोट पहुंचेंगे। इसके बाद सुबह 10.05 बजे हैलीकाप्टर से रवाना होकर सुबह 10.25 बजे 17वीं बटालियन में बनाए गए हैलीपेड पर पहुंचेगे। इसके बाद सीएम भिंड में रोड शो करेंगे साथ ही जनता का अभिनंदन करते हुए कार्यक्रम स्थल एमजेएस ग्राउंड पहुंचेंगे।
इस कार्यक्रम में सुबह 11 बजे पीएम वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए भाग लेंगे। पीएम मोदी वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए देश की स्व सहायता समूह की महिलाओं से बातचीत करेंगे। पीएम के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी एमजेएस ग्राउंड पर किया जाएगा। इसके बाद 11.30 बजे सीएम जिले में आयोजित सहकारिता सम्मेलन, किसान सम्मेलन में सिंगल क्लिक के जरिए किसान कल्याण योजना और खराब मौसम की फसल बीमा योजना की राशि किसानों के खाते में भेजेंगे। सीएम दोपहर 1.45 बजे भिंड से हैलीकाप्टर द्वारा ग्राम जनोदा जिला अशोकनगर के लिए रवाना होंगे।
ये भी पढ़ें :
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…