होम / MP News: राजस्थान दौरे पर CM मोहन, भजनलाल शर्मा के साथ करेंगे बैठक, जल बंटवारे पर होगा फैसला

MP News: राजस्थान दौरे पर CM मोहन, भजनलाल शर्मा के साथ करेंगे बैठक, जल बंटवारे पर होगा फैसला

• LAST UPDATED : January 28, 2024

India News (इंडिया न्यूज),MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज रविवार को राजस्थान दौरे पर है। सीएम मोहन ने आज जयपुर दौरे पर है। उन्होंने जयपुर पहुंचने पर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि नदियों के जल बंटवारे के संबंध में फैसला लिया जा सकता है। इस फैसले से दोनों राज्यों के लाखों किसानों का जीवन बदलेगा। इस फैसले से पर्यटन और उद्योग जगत में भी विकास के नए दरवाजे खुलेंगे।

लाखों किसानों का बदलेगा जीवन 

साथ ही सीएम मोहन ने कहा कि नदियों के जल बंटवारे के निर्णय से मप्र के किसानों को भी लाभ होगा। पार्वती, कालीसिंध और चंबल नदियों के जल बंटवारे को लेकर आज लिए जा रहे महत्वपूर्ण फैसले से दोनों राज्यों के लाखों किसानों का जीवन बदलेगा। साथ ही आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी राज्यों के परस्पर सहयोग पर जोर देते हैं।

विकास के खुलेंगे नए दरवाजे

उनके नेतृत्व में और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के सहयोग से राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ आज चर्चा में महत्वपूर्ण निर्णय लिया जा रहा है। इस फैसले से दोनों राज्यों के लाखों किसानों का जीवन बदलेगा। इस फैसले से पर्यटन और उद्योग जगत में भी विकास के नए दरवाजे खुलेंगे।

ये भी पढ़ें :