MP News: CM मोहन यादव ने अफसरों से कहा- ‘VIP दौरे पर जनता को न हो तकलीफ’
India News (इंडिया न्यूज़), MP News: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने मंगलवार को सभी संभागों के प्रभारी अधकारियों के साथ बैठक की, अफसरों के साथ बैठक के दौरान सीएम डॉ. यादव ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में सरकार की योजनाओं का सुदृढ़ रुप क्रियान्वयन हो, जिसकी सतत मॉनिटरिंग की जाए, इस बैठक के दौरान सीएम यादव ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि इस बात का खास ख्याल रखा जाए कि VIP दौरे के दौरान आम जनता को किसी तरह की परेशान न हो।
सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति मजबूत रहे, साथ ही अधिकारी शहरों में यातायात प्रबंध सुगम बनाएं, इस मौके पर CM यादव ने अधिकारियों को हिदायत दी कि मध्य प्रदेश में रेल सुविधाएं बढ़ाने पर अध्यय कर सुझाव दें, उन्होंने कहा कि मिलों के श्रमिकों को राहत का कार्य उज्जैन-इंदौर में हुआ है, इसी तरह ग्वालियर के मिल श्रमिक को देनदारी की राशि प्रदान करने के लिए रोडमैप बनाया जाए।
बैठक के दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव ने अफसरों को निर्देशित किया कि अफसर गांवों में रात्रि विश्राम करें, रात्रि विश्राम के दौरान अधिकारी ग्रामीणों की समस्याएं सुन कर हल करें, पटवारी और ग्राम स्तर के अधिकारी-कर्मचारी जनता को आवश्यक सेवाएं देने के लिए मुख्यालय और मैदान स्तर पर सक्रिय रहें, CM यादव ने कहा कि पुलिस कर्मियों की आवास व्यवस्था बेहतर बनाएं।
जन सुनवाई को लेकर सीएम मोहन यादव ने कहा कि सप्ताह में सिर्फ 1 ही दिन जनसुनवाई के दौरान लोगों की समस्याएं न हल की जाए, बल्कि रोजाना लोगों की लोगों की समस्याओं को सुन कर उनको दूर किया जाए, उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मध्य प्रदेश को विका और कानून व्यवस्था में मिसाल के रूप में स्थापित करें।
Read More:
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…