India News (इंडिया न्यूज),MP News: मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों के गेस्ट टीचर्स लगातार संघर्ष कर रहे है। गेस्ट टीचर्स को लेकर सागर विधानसभा से भाजपा के विधायक शैलेंद्र जैन ने सवाल उठाया था। इस पर स्कूली शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने जवाब दिया कि प्रदेश में 75 हजार से ज्यादा गेस्ट टीचर्स है। उन्हें पर्मानेंट करने के लेिए कार्यवाही हो रही है।
शैलेंद्र जैन ने स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह से प्रदेश के गेस्ट टीचर्सों के पर्मानेंट के संबंध में प्रश्न पूछा कि सरकारी स्कूलों में कितने गेस्ट टीचर्स अपनी सेवाएं दे रहे है और इन्हें कितना मानदेय राशि प्रदत्त किया जा रही है। सरकारी स्कूलों में गेस्ट टीचर्सों की मेहनत से शिक्षा व्यवस्था और शिक्षा की गुणवत्ता में बेहतर परिणाम आये हैं?
आज तक गेस्ट टीचर्सों का भविष्य सुरक्षित नहीं हो पाया हैै। प्रदेश के गेस्ट टीचर्स लंबे समय से पर्मानेंट के लिए 12 महीने, 62 साल की उम्र तक का कार्यकाल और फिक्स मानदेय को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने जवाब दिया कि वर्तमान में प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कुल 72526 गेस्ट टीचर्स अपनी सेवाएं दे रहे हैं। गेस्ट टीचर्स वर्ग 1 को 18 हजार रुपए, गेस्ट टीचर्स वर्ग 2 को 14 हजार रुपए और गेस्ट टीचर्स वर्ग 3 को 10 हजार हर महीने मिलते है। गेस्ट टीचर्सों के लिये नियमित शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में 25% आरक्षण दिया गया है।
ये भी पढ़ें :