आज PM मोदी से मुलाकात करेंगे CM,
India News(इंडिया न्यूज़),MP News: आज सोमवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पीएम मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात करेंगे। जिसमें केन बेतवा लिंक परियोजना के भूमिपूजन सहित अन्य विकास संबंधी योजनाओं पर बातचीत कर सकते है। पीएम मोदी का 11 फरवरी को झाबुआ में कार्यक्रम प्रस्तावित है। वह जनसभा को संबोधित करेंगे।
सुत्रो के मुताबिक, केन बेतवा लिंक परियोजना का भूमिपूजन लोकसभा चुनाव की घोषणा से कराने की तैयारी चल रही है। सीएम जिसे लेकर अधिकारियों को निर्देश भी दे चुके है। यह परियोजना बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। सिंचाई क्षमता में बढ़ोतरी के साथ बिजली उत्पादन भी होगा। औद्योगिक विकास का रास्ता भी खुलेगा।
बता दें कि केंद्र सरकार परियोजना को अनुमति दे चुकी है। बजट में 3 हजार 500 करोड़ रूपये का प्रविधान भी किया गया है। इस बैठक में पीएम मोदी जनमन योजना को लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी भी दी जाएगी। इसके अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति (बैगा, भारिया और सहरिया) के परिवारों को आवास सुविधा मिलेगी। जिसमें घर बनवाने के लिए 2 लाख रूपये दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें :
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…