India News MP (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में जमीन मालिकों को मुआवजा नहीं देने पर सिरोंज SDM पर बड़ी कार्रवाई की गई है। एसडीएम की कुर्सी से लेकर कंप्यूटर तक जब्त कर लिया गया है। जब्ती की यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की गयी है। कर्मचारियों ने सिरोंज SDM की कुर्सी और उनके कार्यालय से कंप्यूटर छीन लिया है। इसके बाद सोशल मीडिया पर एसडीएम हर्षल चौधरी का दर्द बयां हुआ है। उन्होंने लिखा है कि अगर मेरी भी जब्ती हो तो मैं खुशी से तैयार हूं।
दरअसल, ये पूरा मामला जमीन अधिग्रहण से जुड़ा है। 2011 में सिरोंज-गुना स्टेट हाईवे के निर्माण के लिए रोहिलपुरा-बासौदा रोड बायपास पर जमीन अधिग्रहित की गई थी। सरकार द्वारा किसानों के लिए तय किया गया मुआवजा उन्हें कम लग रहा था। इसके बाद 18 किसानों ने कलेक्टर के समक्ष अपील दायर की थी। कलेक्टर ने किसानों की अपील एडीजे कोर्ट में भेज दी। इसके बाद मामले में कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई। कोर्ट ने कुछ लोगों की अपील रद्द कर दी है। वहीं, पांच लोगों की अपील पर सुनवाई जारी रही।
सुनवाई पूरी होने के बाद एसडीएम ने कोर्ट को मार्च 2023 में तय मुआवजा राशि ब्याज समेत देने के निर्देश दिए। कुल रकम 5 करोड़ रुपये के बराबर थी। वर्षों बीत जाने के बाद भी मुआवजा नहीं मिल। इसके बाद किसानों ने कोर्ट में इस्तगासा दायर किया। इस मामले में कोर्ट ने निर्देश दिया कि उसकी मुआवजा राशि SDM की चल संपत्ति से कुर्क की जाए।
कोर्ट के निर्देश के बाद मंगलवार को इस मामले में कार्रवाई की गयी। सिरोंज एसडीएम कार्यालय में नाजिर और अन्य कर्मचारियों ने SDM की कुर्सी, टेबल, कंप्यूटर, फर्नीचर और लैपटॉप समेत अन्य सामग्री जब्त कर ली है। इस कार्रवाई के दौरान SDM हर्षल चौधरी अपने कार्यालय में नहीं थे। पूरी कार्रवाई तहसीलदार की देखरेख में की गई।
Read More: