होम / MP News: कांग्रेस ने BJP से खाया धोखा! इंदौर सीट पर कुछ इस तरह हुआ खेला

MP News: कांग्रेस ने BJP से खाया धोखा! इंदौर सीट पर कुछ इस तरह हुआ खेला

• LAST UPDATED : April 29, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज), MP News: इंदौर लोकसभा सीट पर कांग्रेस बीजेपी के चक्रव्यूह से बच नहीं पाई। अक्षय कांति बम को उम्मीदवार घोषित करने के बावजूद कांग्रेस ने 2 नेताओं का बैकअप रखा था। युवा चेहरे के तौर पर अक्षय कांति बम को मैदान में उतारने से खुद कांग्रेस नेता भी हैरान रह गए।

नेताओं को उम्मीद थी कि वरिष्ठ को इंदौर से लोकसभा का टिकट मिलेगा। केंद्रीय नेतृत्व द्वारा नाम फाइनल किये जाने के बाद अक्षय कांति बम के नामांकन और प्रचार-प्रसार की तैयारी भी शुरू हो गयी थी। कांग्रेस को डर था कि खजुराहो जैसी घटना इंदौर में भी हो सकती है।

इसलिए कांग्रेस नेता लीलाधर चौहान निवासी राऊ और नेता मोती सिंह पिता छतर सिंह निवासी बड़ौली का भी नामांकन फार्म दाखिल किया गया। दोनों नेताओं ने “इंडियन नेशनल कांग्रेस” (INC) के नाम से नामांकन दाखिल किया। जब अक्षय कांति बम का नामांकन बी-फॉर्म के साथ मुख्य जिला निर्वाचन अधिकारी के पास पहुंचा तो बाकी दोनों नेताओं का नामांकन खारिज कर दिया गया।

बीजेपी के चक्रव्यूह में फंसी कांग्रेस!

ऐसे में कांग्रेस की दो नेताओं के बैकअप की रणनीति काम नहीं आई। इंदौर में बीजेपी, कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी और निर्दलीय समेत 33 नामांकन दाखिल हुए। इनमें से 4 नामांकन खारिज हो गए, जिनमें से 2 कांग्रेस नेताओं के थे। इसके अलावा निर्दलीय के रूप में सुनील तिवारी और रवींद्र लोखंडे का नामांकन भी किसी कारण से रद्द कर दिया गया।

जानिए इंदौर लोकसभा सीट का हाल

गौरतलब है कि एक उम्मीदवार चार नामांकन फॉर्म भर सकता है। इस तरह भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने एक से अधिक नामांकन दाखिल किए थे। अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस लेकर बीजेपी में शामिल होकर कांग्रेस को झटका दिया। अब कांग्रेस के पास कोई रणनीति नहीं बची है। माना जा रहा है कि कांग्रेस बचे हुए उम्मीदवारों में से किसी पर दांव लगा सकती है।

Read More: