होम / MP NEWS: स्लामपुरा में प्रचार के दौरान विवाद, पथराव के बाद वाहन में तोडफ़ोड़

MP NEWS: स्लामपुरा में प्रचार के दौरान विवाद, पथराव के बाद वाहन में तोडफ़ोड़

• LAST UPDATED : January 17, 2023

इस्लामपुरा में प्रचार के दौरान विवाद हो गया ।विवाद इतना बढ़ गया कि पथराव तक पहुंच गया। इसके बाद वाहन में भी तोडफ़ोड़ हुई। इसके बाद दोनों ही पक्ष थाने पहुंचे और कोतवाली में आवेदन दिया गया।

बता दे शहर में नगर पालिका चुनाव का प्रचार जारी है। यहां वार्ड क्रमांक-14 में प्रचार के दौरान विवाद का मामला सामने आया है। इस्लामपुरा में मंगलवार को प्रचार के दौरान निर्दलीय और कांग्रेस प्रत्याशी आमने-सामने हो गए। समर्थकों के बीच नारेबाजी से शुरू हुआ विवाद पथराव तक पहुंच गया।

इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी का प्रचार वाहन भी फोड़ दिया गया। घटना के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे और पुलिस को आवेदन सौंपा है। इस मामले में कोतवाली टीआइ समीर पाटीदार का कहना है कि प्रचार के दौरान विवाद की सूचना मिली थी। इस मामले में दोनों पक्षों ने आवेदन दिए है। पुलिस मामले की जांच कर रही है