होम / MP Electricity Bill Issue: बिजली बिल में सुधार कराना अब आसान नहीं, मुश्किल हुई प्रक्रिया

MP Electricity Bill Issue: बिजली बिल में सुधार कराना अब आसान नहीं, मुश्किल हुई प्रक्रिया

• LAST UPDATED : February 29, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), MP Electricity Bill Issue: मध्य प्रदेश में बिजली बिल की समस्याओं का दौर जारी है। इंदौर में बिजली बिल में सुधार को लेकर अब प्रक्रिया काफी लंबी हो गई है और इस प्रक्रिया के लंबे होने के बाद लोगों का कठिनाइयां हो रही है। सबसे बड़ी बात यह है कि अगर आपको बिजली बिल में कुछ सुधार करवाना है तो आपको बिल की आधी राशि पहले ही देनी होगी।

अब यहां होती है बिजली बील में सुधार 

आपको बता दें कि बिजली बिलों में सुधार को लेकर अभी कोई कदम नही उठाया गया है। इसमें पहले जॉन स्तर पर किया जाता था। साथ ही 5000 रुपये तक के बिलों में सुधार का पावर स्थानीय जोन पर दिया गया था, लेकिन अब अधिकारियों से इस अधिकार को छीन लिया है और बिजली बिल में सुधार की प्रक्रिया बड़ी हो गई हैं।

आधी राशि करनी होगी जमा

अगर आपको 1000 रुपये के बिल में भी सुधार करवाना है तो आपको अधीक्षक यांत्रिक कार्यालय तक फाइल जाने और फिर वापस आने का इंतजार करना पड़ेगा। इस बीच आपको बिल की आधी राशि जमा करनी होगी। बता दें कि बिल की आधी राशि जमा करने के बाद सुधार की प्रक्रिया शुरू होती है और उसमें भी अगर बिल कम होता है तो वह आगे जाकर एडजस्ट किया जा सकेगा।

  • ऑनलाइन सुधार होगा पर कुछ स्थानों पर ये सुविधा उपलब्ध है सभी जगह नहीं।
  • शिकायतों का निराकरण 90 तक में किया जा रहा है।
  • आलम ये है कि जोन पर अफसर बस मुंह दिखाई को बैठे हैं।
  • ऑनलाइन संशोधन या समाधान होगा पर आप पहले 8-10 प्रकार के दस्तावेज लगाएं।

प्रबंध निदेशक ने कही ये बात

कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि बिलिंग को लेकर मुख्यालय, रीजन और जिलों में दौरा किया जा रहा है। साथ ही तोमर ने कहा कि बिल त्रुटिरहित हो, इसके लिए मीटर रीडरों को भी प्रशिक्षित किया गया। जारी बिलों की रैंडम जांच भी की जाती है। तोमर ने आगे बताया बिल सुधार प्रक्रिया के तहत जोन, वितरण केंद्र से ऑन लाइन व्यवस्था के तहत सुधार कार्यपालन यंत्री, अधीक्षण यंत्री के अनुमोदन के बाद हो रहा हैं।

Read More:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox