India News MP (इडिंया न्यूज), MP News : टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के अनुसार ठगी के मामले में कुल 4.15 करोड़ रुपये की संपत्ति को सीज की कर दिया गया है। तो वहीं, पुलिस ने इस मामले में कुल पांच आरोपितों को हिरासत में लिया है।
ऑपरेटिव सोसाइटी चिटफंड के पांच आरोपितों को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने मामले का खुलासा करते हुए पुलिस कंट्रोल रूम में पत्रकारों को यह जानकारी दी। दरअसल, लस्टीनेस जनहित क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी ने दोगुनी रकम करने का लालच देकर जिले में लोगों से रुपये जमा कराए और करोड़ों रुपये लेकर कार्यालय बंद कर सोसाइटी से जुड़े लोग गायब हो गए थे। अब पुलिस ने जिला स्तर पर सोसाइटी से जुड़े हुए लोगों काे तो गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन सोसाइटी के मुख्य कर्ताधर्ता की तलाश में अब भी पुलिस लगी हुई है।
एसपी रोहित काशवानी ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद पुलिस द्वारा करीब 76 लाख रुपये सोसाइटी के साथ आरोपितों के खातों में होने पर सीज कराए गए, जबकि 3.29 करोड़ रुपये चल-अचल संपत्ति को सीज किया गया है। यह संपत्ति आरोपितों द्वारा लोगों के पैसों से खरीदी गई। इस प्रकार कुल 4.15 करोड़ रुपये की संपत्ति सीज की गई। उन्होंने बताया कि आरोपितों में अजय तिवारी, सुबोध रावत, जियालाल राय, विजय कुमार शुक्ला, राहुल यादव को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपितों को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।
Also Read –
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…