India MP ( इंडिया न्यूज ) MP News: मध्य प्रदेश में नर्सिंग के विद्यार्थियों की परीक्षाएं अगस्त माह तक पूरी हो जाएंगी। उपमुख्यमंत्री डॉ. राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि सरकार नर्सिंग विद्यार्थियों के भविष्य के प्रति संवेदनशील है। इससे नर्सिंग पाठ्यक्रम के करीब 1 लाख विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।
उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने मंत्रालय वल्लभ भवन में नर्सिंग पाठ्यक्रम में वर्ष 2019-20 से वर्ष 2022-23 तक विद्यार्थियों की परीक्षाएं आयोजित करने के कैलेंडर की समीक्षा की। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार विद्यार्थियों के भविष्य के प्रति संवेदनशील है। उन्होंने निर्देश दिए कि विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए परीक्षाएं शीघ्र आयोजित की जाएं और परिणाम जारी किए जाएं।
परीक्षाओं के आयोजन से बीएससी नर्सिंग, एमएससी, पीबीबीएससी वर्ष 2019-20 के करीब 20 हजार विद्यार्थी, वर्ष 2020-21 के 30 हजार विद्यार्थी, वर्ष 2021-22 के 10 हजार विद्यार्थी तथा वर्ष 2022-23 के 10 हजार विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। साथ ही वर्ष 2020-21 तथा 2021-22 के जीएनएम, एएनएम पाठ्यक्रम के 25 हजार से अधिक विद्यार्थियों की मुख्य परीक्षाएं अक्टूबर माह तक पूरी हो जाएंगी, पूरक परीक्षाएं जुलाई माह के अंत तक पूरी हो जाएंगी। आपको बता दें कि हाईकोर्ट के स्थगन आदेश से छूट मिलने के बाद उपमुख्यमंत्री के निर्देशानुसार नर्सिंग के विभिन्न पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों की परीक्षाओं के आयोजन के लिए कैलेंडर तैयार कर लिया गया है। कैलेंडर के अनुसार अगस्त माह के अंत तक सभी परीक्षाओं का आयोजन पूरा कर लिया जाएगा।
Also Read: Income Tax :MP सरकार का बड़ा फैसला, CM समेत सभी मंत्री भरेंगे अपना इनकम…