India News (इंडिया न्यूज़), MP News: भोपाल के मंदिरों और सरकारी भवनों लाइटिंग कर दी गई है। मंदिरों को फूलों से सजाया है। प्रदेश भर में कई मंदिरों में सुंदर कांड, हनुमान चालीसा और भजन कीर्तिन और भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। कई जगह स्क्रीन लगाकर कर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण भी दिखाया जा रहा है। सीएम मोहन यादव ने सुबह मानस भवन पहुंचे। भवन में राम मंदिर की पूजी अर्चना भी की गई है। साथ ही मंदिर में झाड़ू लगा कर स्वच्छता अभियान चलाया है।
बता दें कि सीएम मोहन यादव ने कहा कि भारत के लिए CM मोहन ने कहा कि भारत के लिए आज बहुत सौभाग्य का दिन है। आज भगवान राम अपने गर्भ ग्रह में प्रवेश कर रहे हैं। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच चुके हैं, मैं उनका अभिनंदन करता हूं ,उनके माध्यम से देश एक नए सांस्कृतिक अनुष्ठान की, एक नए पर्व की अंगड़ाई ले रहा है, भारत के लिए आज का दिन बहुत शुभ है।
साथ ही कहा कि मैंने आज प्रातः मानस भवन आ कर भगवान राम की सेवा की तथा उनके दर्शन का लाभ प्राप्त किया। प्राण प्रतिष्ठा के दिव्य पलों का साक्षी बनने मैं आज ओरछा जा रहा हूं वहां भगवान राम, राजा के रूप में विराजमान होते हैं। आज के इस अवसर पर हम सब आनंद में डूबे हुए हैं।
आगे कहा कि हम सब कामना करें कि प्रभु राम सबको सद्बुद्धि प्रदान करें और यह जो अद्वितीय अवसर आया है इस अवसर के आधार पर भारत अपनी अच्छाइयों को दुनिया में प्रदर्शित करें और मानवता की सेवा में प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में देश और आगे बढ़े यही कामना है। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि आज पूरा देश और दुनिया राममई हो गई है। इंग्लैंड की संसद का दृश्य देखते ही बनता है, दुनिया के जिन-जिन देशों में भारतवंशी विराजमान हैं, उन सभी देशों में वातावरण राममई हो गया है।
ये भी पढें :