होम / MP News: डॉक्टर्स ने चढ़ा डाला घोड़े का खून?..सामने आया सिर चकरा देने वाला मामला!

MP News: डॉक्टर्स ने चढ़ा डाला घोड़े का खून?..सामने आया सिर चकरा देने वाला मामला!

• LAST UPDATED : December 9, 2023

India News(इंडिया न्यूज़),MP News: एमपी के इंदौर से एक अजीबो गजब मामला सामने आया है। मध्य प्रदेश के इंदौर के गुना का रहने वाला एमबीए का एक छात्र एप्लास्टिक एनीमिया से पीड़ित था। गंभीर स्थिति में अस्पताल पहुंचा युवक के परिवार वाले उसे इलाज के लिए इंदौर की सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां उसकी जान बचाने के लिए उसे घोड़े के खून का इंजेक्शन लगाया गया।

ये था पूरा मामला

दरअसल छात्र एप्लास्टिक एनीमिया से पीड़ित था और जिस वक्त उसे अस्पताल लाया गया था उसकी हालत बेहद गंभीर थी। उसकी जान बचाने के लिए डॉक्टर ने उसे घोड़े खून से निकल गई एंटीबॉडी इंजेक्शन दिया। इस थेरेपी एटीजी (एंटी थाइमोसाइट ग्लोब्युलीन थेरेपी) से इस अस्पताल द्वारा किसी व्यक्ति का पहली बार उपचार कराया किया गया था।
थेरेपी 2 महीने पहले की गई थी और इस वक्त पेशेंट पूरी तरह से स्वस्थ है।

परिजनों से सहमति से हुई है थेरेपी

गुना निवासी और 23 वर्षीय एमबीए के छात्र के शरीर में एप्लास्टिक एनीमिया के चलते हैं खून की मात्रा काफी कम हो गई थी। जिस वजह से हीमोग्लोबिन केवल 2 ग्राम था और प्लेटलेट्स 6000। डब्लूबीसी भी 1000 हो गए थे। उसके नाक और कान से ब्लीडिंग हो रही थी। बता दे की डॉक्टरों द्वारा यह थेरेपी छात्र के परिजनों से सहमति लेने के बाद ही की गई थी।

ये है पूरी थेरेपी

इसमें 5 मिमी के इंजेक्शन को नॉरमल सलाइन में मिलाकर 12 से 14 घंटे तक दिया जाता है। इस इंजेक्शन की कीमत ₹12000 है। और ऐसे 10 इंजेक्शन उसे चार दिनों तक लगाए गए। इसके अलावा दवाइयां, इलाज, थेरेपी के चार्ज अलग होते हैं।

फ्री में हुआ इलाज

हॉस्पिटल सुप्रीडेंट डॉ सुमित शुक्ला के मुताबिक पेशेंट को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, आयुष्मान कार्ड के अलावा स्थानीय प्रशासन से भी काफी मदद मिली जिसके चलते उसका पूरा इलाज फ्री में हुआ। उसे 4 दिन पहले डिस्चार्ज भी कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें –https://mp.indianews.in/madhya-pradesh/mp-politics-who-is-the-cm-of-mp-prahlad-patel-is-ahead-in-the-race/

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT