मध्यप्रदेश की सबसे धनाढ्य निकाय और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के गृहनगर नगरपालिका परिषद राघौगढ़-विजयपुर का निर्वाचन कार्यक्रम घोषित हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने 30 दिसम्बर से नामांकन प्राप्त करने की घोषणा की है। 6 दिसम्बर तक राघौगढ़ नगरपालिका के वार्डों में चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थी फार्म दाखिल कर सकेंगे।
नगरपालिका चुनाव के लिए 9 जनवरी से चुनाव प्रचार शुरु होगा और 20 जनवरी को सुबह 7 बजे से यहां मतदान कराया जाएगा। राघौगढ़ नगरपालिका के चुनाव का परिणाम 23 जनवरी को घोषित होगा। आपको बता दें कि राघौगढ़-विजयपुर नगरपालिका की सीमा में गेल और एनएफएल जैसे बड़े संयंत्र स्थापित हैं। इसलिए कर वसूली और विकास कार्यों को गति देने के मामले में यह नगरपालिका प्रदेशभर में पहली नम्बर पर आती है। इसके अलावा दिग्विजय सिंह, लक्ष्मण सिंह और जयवर्धन सिंह जैसे दिग्गज कांग्रेसियों का गढ़ भी राघौगढ़ को कहा जाता है।