प्रदेश की बड़ी खबरें

MP News: कूनो पार्क से निकल जंगलों में घूम रही मादा चीता, सहमे लोग

India News MP (इंडिया न्यूज), MP News: कूनो नेशनल पार्क से निकली मादा चीता वीरा बीते 10 दिन से मुरैना के जंगलाें में विचरण कर रही है, जो अब रिहायशी बस्ती के पास भी पहुंचने लगी है। जंगल से निकलकर चीता ग्रामीणाें के पालतू पशुओं का शिकार कर रही है, इस कारण जौरा क्षेत्र के कुछ गांवों में चीते के कारण ग्रामीण भी डरे-सहमे हुए हैं।

3 दिन बाद नर चीता लोटा कूनो में

गौरतलब है कि करीब 15 दिन पहले मादा चीता वीरा और नर चीता पवन कूनो से बाहर निकल गए थे। 27 अप्रैल को इन दोनों की लोकेशन पहाड़गढ़ के ईश्वरा महादेव के जंगलों में मिली। तीन दिन बाद नर चीता पवन तो लौटकर कूनो में पहुंच गया, लेकिन मादा चीता वीरा पहाड़गढ़ से आगे निकलकर धानाकुंआ, चांचुल होते हुए जौरा के पगारा के जंगल तक आ गई। तीन दिन पहले वीरा को कुंगरपुर गांव के बाहर देखा गया। दो दिन पहले चीता काशीपुर गांव के पास और फिर शीतला माता मंदिर के पास जंगल में घूमता हुआ दिखा।

अब यह चीता नरहेला क्षेत्र के डगियापुरा के पास और गांव के हनुमान मंदिर से महज 500 मीटर दूर तक आ गया है। बीते 2 दिन में मादा चीता ने ग्रामीणों की एक बकरा व एक बकरी का शिकार कर लिया है। इससे पहले पहाड़गढ़ के जंगल में चीता ने नीलगाय का शिकार किया था। गांवों के पास पहुंची वीरा सुनसान स्थान पर दोपहरी में छांव में आराम करते और सुबह-शाम के समय विचरण करते हुए दिखाई दे रही है।

चीता को नुकसान न पहुंचाएं- ग्रामीण

मादा चीता वीरा जब से कूनों से बाहर निकलकर मुरैना जिले के जंगलों में आई है, तभी से वन विभाग की एक विशेष टीम उस पर निगरानी रखे हुए है। इस टीम में बदल-बदकल पांच से छह कर्मचारी हैं, जो दिन-रात चीता पर नजर रखे हुए हैं। जहां भी यह चीता जा रहा है, वहां यह टीम पीछे-पीछे पहुंच रही है। दो दिन से चीता रिहायशी बस्ती के आसपास आ गया है, पालतू मवेशियों का शिकार भी किया है। इस कारण कहीं कोई ग्रामीण या अन्य चीता पर हमला न कर दे, या उसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश न करे, इसके लिए वन विभाग की टीम गांवों में लोगों को समझाइश भी दे रही है। गांवों में अपील की जा रही है कि कोई भी चीता के पास न जाए उसे नुकसान न पहुंचाएं। ग्रामीणाें को भयमुक्त करने के लिए यह भी बताया जा रहा है, कि चीता किसी इंसान पर हमला नहीं करते। वन विभाग की टीम इस प्रयास में है कि बिना रेस्क्यू के मादा चीता खुद ही कूनो लौट जाए।

Read More:

Rahul Singh Rathore

Recent Posts

hgjkhjllhjlhjl

asdfsafafafafafaf

2 weeks ago

rggsgsgs

sgsgsgsdgsdgsdg

2 weeks ago

MP Doctors’s Strike: भोपाल में जूनियर डॉक्टरों का प्रदर्शन, अस्पताल के बाहर लगाई OPD

India News MP  (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…

3 months ago

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मानसून फिर सक्रिय, कई जिलों में तेज बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति

India News MP  (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…

3 months ago

Tribal youth Assaulted: सड़क पर युवक ने की आदिवासी व्यक्ति की पिटाई, जूते के फीते बांधने पर किया मजबूर

India News MP  (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…

3 months ago

MP NCL scandal: NCL में भ्रष्टाचार का बड़ा घोटाला, CBI के पुलिस उपाधीक्षक सहित 5 लोग गिरफ्तार

India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…

3 months ago