India News(इंडिया न्यूज़), MP News: अशोकनगर जिले के एक कारखाने में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है। 18 घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। इसे बुझाने के लिए जिले की फायर ब्रिगेड के कई पड़ोसी जिले की फायर ब्रिगेड भी लगाई गई है। साथ ही आग ने कारखाने के अलावा निजी अस्पताल को भी चपेट में ले लिया है।
टायर शोरूम और टायर में रिमोल्डिंग करने वाली फैक्ट्री जो की अशोकनगर के बायपास रोड पर है, गोदाम में पिछले 18 घंटे से लगी हुई है आग। टायर तीन मंजिला इमारत में भरे हुए थे, जिसमें लगभग 10 दमकल की गाड़ियों से पानी डालकर आग बुझाई जा रही है। यह आग शुक्रवार देर शाम से लगी हुई है, जिसमें 15 टैंकर भी लगभग आग बुझाने के काम में लगे हुए हैं, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। गोदाम के तल घर में से लगातार आग एवं धुएं की लपटें उठती नजर आ रही हैं। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।