होम / MP News: इंदौर के अस्पताल में लगी आग, परिजनों ने तोड़े कांच, जानें क्या है मामला

MP News: इंदौर के अस्पताल में लगी आग, परिजनों ने तोड़े कांच, जानें क्या है मामला

• LAST UPDATED : October 12, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), MP News: LIG चौराहे के पास सीएचएल हास्पिटल में आग लग गई। पहली मंजिल पर बने कार्डियक आइसीयू में बुधवार की रात करीब रात 9.30 बजे आग लगी। इससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। मरीज और उनके परिजन घबरा गए। वार्ड में धुआं भरने से लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने फायर ब्रिगेड को सूचना देने के साथ ही मरीजों को अन्य वार्ड में शिफ्ट करना शुरू किया। मरीजों के स्वजन घबरा कर मरीजों को लेकर अस्पताल छोड़ने की तैयारी करने लगे। आग लगने के समय उस कक्ष में 5 और पहली मंजिल पर 35 मरीज भर्ती थे।

शार्ट-सर्किट से लगी आग 

बताया जा रहा है कि ये आग शार्ट-सर्किट होने से लगी है। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड के कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंच गए थे। हालांकि इससे पहले ही हालात नियंत्रण में आ गए थे। साथ ही मरीजों को अन्य वार्ड में शिफ्ट किया और आग बुझा ली गई थी। शार्ट-सर्किट बेड पर लगे मल्टीपेरा मानिटर और अन्य उपकरणों में हो गया था। कुछ मरीजों को कैज्युलटी में शिफ्ट किया। धुएं से वहां सुरक्षाकर्मी भी प्रभावित हो गए थे। काफी सारे लोग जोर-जोर से खांस रहे थे। हालत को नियंत्रण करने में करीब आधे घंटेका समय लग गया। स्वजन से मिलने आए द्वारकापुरी निवासी अशोक खटवासे ने वार्ड का कांच हाथ से तोड़ दिया, जिससे उनके हाथ में चोटभी लग आई।

Also Read:Breaking: भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी राशिद की गोली मारकर की…