होम / MP News: पहले बर्तन की आवाज, जाकर देखा तो अलमारी के उपर तेंदुआ बैठा, घरवालों के उड़े होश

MP News: पहले बर्तन की आवाज, जाकर देखा तो अलमारी के उपर तेंदुआ बैठा, घरवालों के उड़े होश

• LAST UPDATED : April 15, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश सीहोर जिले के एक घर में तेंदुआ घुसने से हड़कंप मच गया। जिले के एक किसान प्रहलाद सिंह के घर में रात को कमरे में घुसा जंगली जानवर अलमारी के ऊपर जाकर बैठ गया। सूचना के बाद वन विभाग की टीम तेंदुआ को ट्रेंकुलाइज कर पिंजरे में कैद कर, भोपाल के वन विहार ले जाया गया। घर में छिपे तेदुआ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

घर में कैसे घुसा तेंदुआ

यह मामला सीहोर जिले के लाड़कुई वन क्षेत्र के किशनपुर का है। जब रात को घर के परिवार बाहर बैठे हुए थे। तभी पीछे से बिल्ली जैसा कुछ घुसते दिखा, बर्तन गिरने की आवाज सुनकर घर के अंदर जाने पर तेंदुआ को देखते हैं, जिसके बाद उनके होश उड़ जाते है। तुरंत बाहर से दरवाजा बंद कर दिया जाता है और वन विभाग के टीम को खबर किया जाता है।

Also Read- Board examination: 5वीं और 8वीं क्लास का रिजल्ट जल्द होगा जारी, ऐसे करें चेक 

वन विभाग के टीम ने क्या कहा?

इस मामले में वन विभाग के डीएफओ एमएस डाबर ने बताया कि रात में घर में तेंदुआ घुसने की सूचना मिली थी। जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। भोपाल से रेस्क्यू टीम बुलाई गई और तेंदुए को सुरक्षित पकड़ लिया गया है।

Also Read- MP: Doctor को पुलिस कॉन्स्टेबल से बदतमीजी पड़ी भारी, कारण बताओ नोटिस जारी