India News(इंडिया न्यूज़), MP News: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ जल्द ही अयोध्या जाने वाले है। मोहन यादव अयोध्या में सभी मंत्रियों के साथ रामलला के दर्शन करेंगे और फिर अयोध्या में ही सीएम यादव की कैबिनेट बैठक होगी। यह बताया जा रहा है कि राम मंदिर की यात्रा करने के बाद 4 मार्च को प्रदेश कैबिनेट की बैठक अयोध्या में होगी।
मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अफसर ने बताया, सीएम के साथ सभी मंत्रियों के अलावा सीनियर नेता अयोध्या जाएंगे। रामलला के दर्शन के बाद अयोध्या में कैबिनेट की बैठक होगी। साथ ही बता दें कि अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा इसी साल 22 जनवरी को हुई थी।
पहले मोहन सरकार ने यह तय किया था कि ये बैठक अयोध्या में फरवरी में होगी लेकिन पीएम मोदी ने पमंत्रियों औऱ विधायकों से अपील की थी कि वो अयोध्या ना जाएं ताकि भीड़ को काबू में रखा जा सके। अब मोहन यादव ने आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले मंदिर में दर्शन की योजना बनाई है। मीडिया से चर्चा करते हुए जनसंपर्क विभाग के आयुक्त संदीप यादव ने कहा, ‘मंत्री और अधिकारी 4 मार्च को अयोध्या जाएंगे और वहां कैबिनेट की बैठक होगी।’
Read More: