MP NEWS: वन परिछेत्र नैनपुर के वन विकाश निगम पांडिवारा जिला मण्डला के वन विभाग द्वारा जंगल मे गस्ती के दौरान वन विभाग को खबर मिली की वन परिछेत्र नैनपुर के पांडिवारा कच्छ क्रमांक 82 में कुछ लोगो द्वारा बहुमूल्य लकड़ी सागौन को ठिकाने लगाने में लगे है जब मोके पर वन विभाग की टीम पहुची तो कुछ लोग सागौन के लठ्ठों से सिल्ली बना रहे थे।
वन विभाग की टीम को देखकर आरोपी भागे जिसमे 4 आरोपी वन विभाग के द्वारा पकड़े गए व 9 आरोपी भागने में सफल हुए। आरोपियों ने बताया कि वे जंगल से सागौन काट कर नैनपुर व आसपास के छेत्रो में बेचा करते है।
आरोपियों के पास से नाप टेप,लकड़ी काटने व फाड़ने के औजार ,कुल्हाड़ी,छेनी ,खाने पीने के बर्तन व खाद्य सामग्री ,रस्सा,आदि सामान जप्त किया गया ।पकड़ी गई सागौन के 150 पटिया है जो 0.757 cft घन मीटर सागौन की लकड़ी है । जिसकी बाजार कीमत 50 हजार के लगभग आंकी गई है