होम / MP News: गडकरी ने MP को दी 10 हजार करोड़ की सौगात, कहा- प्रदेश की तस्वीर बहुत बदल रही है…

MP News: गडकरी ने MP को दी 10 हजार करोड़ की सौगात, कहा- प्रदेश की तस्वीर बहुत बदल रही है…

• LAST UPDATED : January 31, 2024

India News (इंडिया न्यूज़),MP News: मध्य प्रदेश में प्रदेश वासियों को करोडों की सौगात मिली है। जबलपुर और भोपाल में आयोजित कार्यक्रम के दौराान नितिन गडकरी ने 10 हजार करोड़ की सौगात दी है। इस कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव भी मौजूद रहे है। ये कार्यक्रम लाल परेड मैदान में हुआ। कार्यक्रम में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, सीएम मोहन यादव, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ एमपी सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह, विश्वास सारंग, कृष्णा गौर मौजूद रहे।

सड़कों का होगा चौड़ीकरण 

भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में NH 46 के अयोध्या बाईपास खण्ड का 6 लेन चौड़ीकरण, NH 146बी के शाहगंज से बाड़ी खण्ड का चार लेन चौड़ीकरण, NH 552 विस्तारित के मध्यप्रदेश राजस्थान सीमा से श्योपुर-गोरस का दो लेन पेव्ड शोल्डर के साथ सडक़ निर्माण, NH 752सी पर शुजालपुर बाईपास का दो लेन पेव्ड शोल्डर के साथ सडक़ निर्माण, NH 552 विस्तारित पर अटेर एवं भिण्ड बाईपास का दो लेन पेव्ड शोल्डर के साथ सडक़ निर्माण, NH 552 विस्तारित के गोरस से श्यामपुर मार्ग का दो लेन पेव्ड शोल्डर के साथ सडक़ निर्माण, NH 56 के दाहोद गुजरात सीमा से अम्बुआ खण्ड का दो लेन पेव्ड शोल्डर के साथ सडक़ निर्माण, NH 347, मुलताई से मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र सीमा तक का दो लेन पेव्ड शोल्डर के साथ सडक़ निर्माण कार्यों का शिलान्यास होगा।

मध्य प्रदेश की तस्वीर बदल रही

बता दें कि नितिन गडकरी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की तस्वीर बहुत बदल रही है। पहले लोग मजाक में कहा करते थे कि नागपुर के हवाई हड्डे पर उतरने के बाद वहां की सड़कों पर नींद लग जाती है। मध्य प्रदेश में एंट्री करते ही नींद खुल जाती है। इस कार्यक्रम के दौरान गडकरी और सीएम मोहन ने सिंगल क्लिक से 8,038 करोड़ की लागत से 498 किलोमीटर लंबाई वाली 15 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया है।

हाइवे का रोड नेटवर्क बेहतर 

केंद्रीय परिवहन मंत्री ने कहा कि एमपी का नेशनल हाइवे का रोड नेटवर्क अच्छा हो रहा है। हम करीब 3 लाख करोड़ रुपए के कार्य 2024 पूरा होने तक समाप्त करेंगे या शुरू करेंगे। मैं आपको सबको ये विश्वास दिलाना चाहता हूं कि 2024 जब समाप्त होगा, तो मध्य प्रदेश का नेशनल हाइवे का रोड नेटवर्क अमेरिका के बराबर होगा।

ये भी पढ़ें : 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT