होम / MP News: इंदौर में 88 गैस एजेंसियों पर गैस रिफिल अनुदान राशि कार्यक्रम आयोजित, CM ने किया ट्वीट

MP News: इंदौर में 88 गैस एजेंसियों पर गैस रिफिल अनुदान राशि कार्यक्रम आयोजित, CM ने किया ट्वीट

• LAST UPDATED : October 6, 2023

India News(इंडिया न्यूज), MP News, इंदौर: आज मध्य प्रदेश के इंदौर जिले की 88 गैस एजेंसी पर गैस रिफिल अनुदान राशि डालने के कार्यक्रम को आयोजित किया गया। सीएम शिवराज प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और लाड़ली बहना योजना की महिला गैस उपभोक्ताओ को राशि हस्तांतरित की गई। साथ ही कलेक्टर इलैया राजा टी ने आयोजन के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की हैं।

इंदौर में 66 हजार गैस कनेक्शन

बता दें कि जिला आपूर्ति नियंत्रक एमएल मारू ने जानकारी दी कि इंदौर जिले के सभी गैस एजेंसी संचालकों को निर्देश जारी किया कि प्रत्येक गैस एजेंसी पर 6 अक्टूबर को सुबह 10 बजे लाभार्थी हितग्राहियों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित हो। उक्त कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम स्थल पर भोपाल में आयोजित मुख्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने की व्यवस्था भी हुई। 

भोपाल से सिंगल क्लिक के माध्यम से लाड़ली बहनों के खाते में गैस रिफिल योजना की ₹219 करोड़ अनुदान राशि का अंतरण किया।

CM शिवराज ने किया ट्वीट

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर दी जानकरी कि मैंने आज भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और लाड़ली बहना योजना की 36.62 लाख बहनों को श्रावण मास में गैस सिलेंडर रिफिल ₹450 में उपलब्ध कराने हेतु ₹219 करोड़ की राज्य अनुदान राशि का अंतरण कर सभी बहनों को बधाई दी।

Also read: MP Election 2023: लाडली बहनों को CM शिवराज की एक और नई सौगात

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में कांग्रेस जल्द करेगी उम्मीदवारों की घोषणा, जानें विपक्ष की रणनीति