MP News: ग्वालियर की धरोहर को संरक्षित कर रही सरकार
India News (इंडिया न्यूज़), MP News, ग्वालियर: मध्य प्रदेश में चुनावी माहौल बना हुआ है, यहां चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है। PM नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, और कई भाजपा नेता प्रदेश के चुनावी मैदान में उतर गए हैं, जो मतदाताओं को पार्टी के कामकाज से अवगत करा रहे हैं। CM शिवराज सिंह चौहान भी समाज के हर वर्ग को साधने की कोशिशों में जुटे हुए हैं।
CM शिवराज को अक्सर जनसभाओं में इस तरह कहते हुए देखा जाता है कि जनता के आशीर्वाद से भाजपा सरकार के पास पैसों की कमी नहीं है। इसीलिए वे लगातार विकासकार्यों में जुटे हुए हैं।
ग्वालियर की स्मार्ट सिटी के सीईओ, नीतू माथुर ने बताया कि 2016 में ग्वालियर को स्मार्ट सिटी के लिए चुना गया था, जिसके बाद से इंफ्रास्ट्रक्चर, स्वच्छता, प्रौद्योगिकी, और अन्य क्षेत्रों में काम हुआ है। शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए यहां कामकाज लगातार जारी हैं। साथ ही बताया कि वे अपनी धरोहर को संरक्षित करने का प्रयास कर रहे हैं।
नीतू माथुर ने कहा कि अबतक हमने ग्वालियर के 31 चौराहों पर सीसीटीवी कैमरों के साथ ही स्पीड सेंसर भी लगाए हैं। स्मार्ट सिटी परियोजना से पहले ग्वालियर में ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए काफी ज्यादा मैनपावर का इस्तेमाल होता था, लेकिन अब ट्राफिक मैनेजमेंट सिस्टम व्यवस्था की गई है। हेलमेट, लाल बत्ती उल्लंघन, स्पीड से जुड़ी समस्याओं पर ई-चालान सिस्टम के जरिए चालान जारी होता है और चालक तक वॉट्सऐप और फोन की मदद से चालान पहुंचता है।
वहीं बताया कि ग्वालियर की एक हेरिटेज बिल्डिंग में पुरानी लाइब्रेरी थी, जिसकी हालत काफी खराब थी। इसे डिजिटाइज करके उन्होंने पुराने दस्तावेजों को संरक्षित किया और लाइब्रेरी को स्मार्ट बनाया।
Also read: LPG Cylinder: PM मोदी का ऐलान, उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर 600 रुपये में
MP Politics: कम्प्यूटर बाबा बोले- BJP का गोरक्षा से कोई मतलब नही, कमल नाथ सरकार धर्म को मानती व पालन करती
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…