सागर: कोरोना संक्रमण को देखते हुए मंगलवार को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन आरएस वर्मा और सीएमएचओ ममता तिमोरी ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल मे मॉक ड्रिल की। इस दौरान अधिकारियों ने अस्पताल व बीएमसी में लगे ऑक्सीजन प्लांट और आइसोलेशन वार्ड आईसीयू वार्ड समेत अन्य व्यवस्थाएं देखी। जिला अस्पताल में लगे 1 हजार किलोलीटर के ऑक्सीजन प्लांट को चालू किया गया जिससे लगातार ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है।
बीएमसी डीन डॉ आरएस वर्मा ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह से बीएमसी तैयार है। हमारे पास पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन और दवाइयां उपलब्ध है आईसीयू और आइसोलेशन वार्ड में ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है। बीएमसी मे 76 वेंटिलेटर है जो सभी चालू हालत में है जरूरत पड़ने पर उपयोग किया जाएगा। इसके अलावा लैब में 10 टेस्ट करने की व्यवस्था है।