निवाड़ी: पत्थर भरकर तेज रफ्तार से आ रहे डम्पर ने एक स्कूटी चालक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित भीड़ ने डम्पर को आग के हवाले कर दिया, साथ ही जिस क्रेशर से डम्पर आ रहा था वहां भी आक्रोशित लोग पहुंच गए और तोड़फोड़ कर दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस बल और वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंच गए है। मामला निवाड़ी जिले की ओरछा तहसील के प्रतापपुरा का है।
निवाड़ी जिले की ओरछा तहसील में रविवार को एक सड़क हादसे के बाद स्थिति बिगड़ गई। क्रेशर प्लांट से पत्थर भरकर तेज रफ्तार में आ रहे डम्पर चालक ने एक स्कूटी सवार युवक को रौंद दिया। मृतक का नाम नवल सिंह परिहार बताया जा रहा है। युवक की मौत होने के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। देखते ही देखते मामला गरमा गया और आक्रोशित भीड़ ने डम्पर में आग लगा दी। महिलाएं सड़क पर बैठ गई और पुरूषों ने सड़क पर लंबा जाम लगा दिया।
आक्रोशित लोगों की एक भीड़ उस क्रेशर प्लांट पर भी पहुंच गई जहां से डम्पर आया था। इसके बाद लोगों ने क्रेशर प्लांट पर भी जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ कर दी। बड़े हंगामे की सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक और पुलिस महकमे में अफरा तफरी मच गई। स्थिति पर काबू पाने के लिए अधिकारी और पुलिस बल ने मौके पर दौड़ लगाई और लोगों को समझाने का प्रयास किया। फिलहाल अभी स्थिति नियंत्रण में है लेकिन भीड़ अभी भी रास्ता रोक कर सड़क पर बैठी है और हादसे के जिम्मेदार पर कार्रवाई की मांग कर रही है।