India News MP (इंडिया न्यूज), MP News: रीवा के थाने से चौंका देने वाली खबर आई है। चोरी के मामले में कार्रवाई नहीं होने से नाराज पति-पत्नी ने रीवा के सिटी कोतवाली थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा कर दिया। पति-पत्नी आरती की थाली, शॉल, श्रीफल और फूलमाला लेकर टीआई के चेंबर में घुस गए और अनोखे अंदाज में विरोध जताया। पीड़ित दंपत्ति की हरकतें देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। बाद में पुलिस का अपमान करने वालों को थाने से बाहर निकाल दिया गया। अब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि ये मामला 6 अप्रैल का है। सोने-चांदी का कारोबार करने वाली अनुराधा सोनी अपने पति और बच्चों के साथ थाने पहुंचीं। उनके हाथ में पूजा की थाली, श्रीफल और फूलों की माला थी। कैमरे पर पुलिस की तारीफ करते हुए पति आगे बढ़े और टीआई के चैंबर में घुस गए। थाना प्रभारी जेपी पटेल कुछ समझ पाते, पति-पत्नी ने विरोध का ड्रामा करना शुरू कर दिया। अनुराधा टीआई जेपी पटेल की आरती उतारने लगीं। बाद में पुलिस पति-पत्नी को थाने से बाहर ले गई।
अनुराधा और उनके पति ने चोरी के एक मामले में ये अनोखा तरीका दिखाया। दंपत्ति ने 28 जनवरी को सिटी कोतवाली थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। अनुराधा सोनी की दुकान से एक कारीगर सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी की पहचान तो कर ली, लेकिन उसे पकड़ नहीं सकी। आरोपी फरार बताया जा रहा है। थाना प्रभारी जेपी पटेल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
इसी बीच आरोपी ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई और उसे जमानत मिल गई. मामला संज्ञान में आने के बाद से आरोपी की तलाश की जा रही थी। हाईकोर्ट ने भी थाने में इस तरह के व्यवहार को गलत बताया है।
ये भी पढ़ें :