MP NEWS: मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव खंडवा प्रवास पर पहुंचे। नए साल के पहले दिन खंडवा पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री ने इस साल के अपने महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स की जानकारी दी और इनके पूरा होने की उम्मीद जताई। उन्होंने युवा नीति और शिक्षा नीति पर बात की। साथ ही उन्होंने कहा कि 4000 पदों की पूर्ति भी हम करने वाले हैं।
उच्च शिक्षा मंत्री ने खंडवा में कहा कि नई शिक्षा नीति के पीजी लेवल के नए पाठ्यक्रम का भी हम सिलेबस का डिजाइन तैयार करा रहे हैं। इसे भी इसी साल से लागू करवाने की उम्मीद जाहिर की। थर्ड ईयर की भी शिक्षा नीति भी हमारे पाठ्यक्रम का हिस्सा बन रही है। इस पाठ्यक्रम में रामायण, गीता के जीवन चरित्रों को विद्वत परिषद ने रिकमेंड किया है। एनएसएस, एनसीसी, खेल भी पाठ्यक्रम का हिस्सा बन रहे हैं। 538 में से 200 कॉलेज के लिए भवन और भूमि देने का प्रयास किया है।
युवा नीति के बारे में जानकारी देते हुए उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि 12 जनवरी को मुख्यमंत्री इसकी शुरुआत करने वाले हैं। गुणात्मक शिक्षा के लिए और युवा नीति के लिए हर कोई सुझाव दे सकता है। चाहे वो किसान हो या फिर कारखाने में काम करने वाला मजदूर हो, वो सुझाव दे सकता है। कॉलेजों में सुझाव पेटी लगाई गई है तो वही डिजिटली भी सुझाव मंगवाए जा रहे हैं।