होम / MP News: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की आला-अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, कहा- शहर तिसरी आंख के नियंत्रण में है

MP News: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की आला-अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, कहा- शहर तिसरी आंख के नियंत्रण में है

• LAST UPDATED : December 16, 2022

इंडिया न्यूज, बुरहानपुर (Burhanpur -Madhya Pradesh)

MP News: मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा बुरहानपुर जिले के एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम में जिला कलेक्टर एवं पुलिस के आला-अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करी। जिसमें उन्होंने जिले की कानून व्यवस्थाओ का जायजा लिया, साथ ही इस मुद्दे पर अधिकारियों से चर्चा करी। जिसकी जानकारी ननरोत्तम मिश्रा ने अपने ट्वीट करके साझा करी।

नरोत्तम मिश्रा ने लिखा कि बुरहानपुर पुलिस कंट्रोल रूम में जिला कलेक्टर एवं पुलिस के आला-अधिकारियों के साथ जिले की कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण भी उपस्थित रहे।

 

आपको बता दें कि बुरहानपुर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कानून व्यवस्थाओ को लेकर कहा कि जिले में जो जन भागीदारी से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। वह सराहनीय कार्य है। जिससे शहर में अपराधों पर काबू पाया जा रहा है। हमारा शहर तिसरी आंख के नियंत्रण में है। जिसके चलते कई मामलों का खुलासा भी इन्ही के माध्यम से हो रहा है। वही जब ग्राम बाकडी में हुई लूट की घटना जिसमे वन चौकी से बंदूके लूट ले गए थे। जिसके बाद ग्रामीण भी दहशत में है इस पर कहा कि डीएफओ को तलब किया गया है। और मामले की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।

 

यह भी पढ़े: Shivling: कथास्थल पंडाल के सीलिंग में पानी से बन गई शिवलिंग की आकृति, आश्चर्यजनक घटना!

Connect With Us : Twitter Facebook