MP NEWS:दमोह में दो दिन पहले हुए मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह सम्मेलन में दुल्हन को घटिया सामग्री वितरित करने का मामला सामने आया है। विवाह में मौजूद लोगों ने इसकी शिकायत प्रशासन को की थी। सागर के कमिश्नर मुकेश शुक्ला ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर सामग्री की जांच की। शिकायतें सही पाई गई है। अब दमोह और पथरिया के जनपद सीईओ पर कार्रवाई होगी।
सागर कमिश्नर ने इस दौरान दमोह एवं पथरिया के जनपद सीईओ, सामग्री सप्लायर एवं हितग्राहियों सहित जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया था। उन्होंने सामग्री की गुणवत्ता की जांच की, जिसमें तीन सामग्री घटिया पाई गई। उन्हें वापस करने को कहा गया है। इस बात को लेकर दमोह और पथरिया के जनपद सीईओ पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
कमिश्नर ने हितग्राहियों की उपस्थिति में वितरित की गई एक-एक सामग्री की जांच की। उन्होंने उपस्थित हितग्राहियों से भी सामग्री के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। यह पहला अवसर है जब किसी अधिकारी ने दो घंटे का समय किसी सामग्री के लिए व्यक्तिगत रूप से जांच के लिए दिया और प्रत्येक सामग्री की बिंदुवार जांच की। लापरवाही बरतने के लिए दमोह जनपद पंचायत के सीईओ विनोद जैन एवं पथरिया जनपद पंचायत के सीईओ आशीष अग्रवाल के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान कलेक्टर एसकृष्ण चैतन्य, पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार, जिला पंचायत के सीईओ अजय श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।