होम / MP News: आतंकियों की स्लीपर सेल इंदौर में कर रही है काम? कनेक्शन शाहीन बाग से

MP News: आतंकियों की स्लीपर सेल इंदौर में कर रही है काम? कनेक्शन शाहीन बाग से

• LAST UPDATED : February 12, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां हाल ही में एयरपोर्ट से पकड़े गए एक विशेष समुदाए के 2 संदिग्ध युवकों ने बड़ा खुलासा किया है, सेंट्रल एजेंसी के अधिकारियों ने इन युवकों से कड़ी पूछताछ की थी, अब इंदौर पुलिस ने बताया है कि दोनों आरोपियों को हापुर, मुस्तफाबाद और दिल्ली के शाहीन बाग इलाके ले जाया गया है, उनसे कई बातों को लेकर पूछताछ होनी है, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के इलैक्ट्रॉनिक गैजेट की फोरेंसिक जांच से कई खुलासे हपए हैं, दोनों आरोपियों ने अलग-अलग यात्राओं के दौरान नई सिमों का इस्तेमाल किया।

फर्जी दस्तावेजों से करतें हैं विदेश यात्रा 

5 महीने पहले ही एक आरोपी ने विदेश यात्रा कर चुका है, दोनों आरोपी जाकिर हुसैन और मोहम्मद उमर फर्जी दस्तावेजों से यात्रा करते हैं साथ ही होटलों में भी रुकते हैं, बताया जाता है कि अब जांच एजेंसियां उनके पासपोर्ट, सिम और अन्य दस्तावेजों की जांच में जुटी है, पुलिस इन युवकों को लेकर स्लीपर सेल, सिमी और PFI के एंगल पर भी जांच कर रही है, गौरतलब है कि पुलिस ने पीएम नरेंद्र मोदी के झाबुआ दौरे से पहले इंदौर एयरपोर्ट से इन युवकों को गिरफ्तार किया था।

पूछताछ में जूटी जांच एंजेंसियां

इन्हें खुफिया जानकारी के आधार पर गिरफ्तार किया गया था, दोनों से ATS, IB और केंद्र की जांच एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं, पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी मोहम्मद उमर और जाकिर हुसैन बयान लगातार बदल रहे हैं, दोनों ने दिल्ली से चेन्नई, बैंगलुरु, अहमदाबाद, इंदौर शहरों में लगातार यात्राएं की हैं, पुलिस ने बताया कि PM नरेंद्र मोदी के झाबुआ दौरे से पहले दोनों ने चेन्नई से इंदौर की फ्लाइट में टिकट बुक कराया था, इनके फ्लाइट में बैठते ही खुफिया एजेसियों ने इंदौर पुलिस को इसकी सूचना दी, जैसे ही इनका प्लेन इंदौर में लैंड हुआ, वैसे ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

पहचान बदलकर यात्रा कर रहे थे आरोपी

पहचान बदलकर दोनों आरोपी यात्रा कर रहे थे, पुलिस की जानकारी के अनुसार इनके नाम मोहम्मद उमर खान और जाकिर हुसैन अली हैं, ये दोनों दिल्ली के जामनगर ओखला न्यू के रहने वाले हैं, इनके पास से कई फर्जी दस्तावेज और हिंदू नाम के पहचान पत्र मिले हैं, मामले की गंभीरता को देखते हुए इंदौर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी इनसे पूछताछ की, प्रारंभिक जांच में पता चला था कि आरोपी तस्कर गैंग से जुड़े हुए हैं।

Read More:

Ajay Pal Yadav Joins BJP: MP में कांग्रेस को लगा बड़ा…

Indian Navy: कतर से पूर्व नौसैनिकों की वापसी पर CM मोहन…