होम / MP News: जबलपुर पुलिस ने थाने में बनाया ‘नेकी का कमरा’, जहां जरूरतमंदों को मिलेगा हर सामान

MP News: जबलपुर पुलिस ने थाने में बनाया ‘नेकी का कमरा’, जहां जरूरतमंदों को मिलेगा हर सामान

• LAST UPDATED : February 7, 2024

India News(इंडिया न्यूज़),MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में पुलिस का नया चेहरा सामने आया है। अक्सर पुलिस लोगों को पकड़ती या फिर डराती व धमकाती नजर आती है। यहां की पुलिस ने नया अनोखा काम किया है। यहां के पुलिस थाने में ‘नेकी का कमरा’ बनाया गया है। इससे गरीबों और जरूरतमंदों की मदद की जा रही है। पुलिस के इस काम की हर कोई तारीफ कर रहा है। 

  • गरीब और जरूरतमंदों की करेगी मदद

    आम आदमी के मन में हमेशा पुलिस के प्रति एक नकारात्मक छवि देखी गई है। आम आदमी के मन में पुलिस के प्रति एक अलग छवि है। उस छवि को खत्म करने के लिए जबलपुर पुलिस ने एक अनोखा काम किया है। जबलपुर पुलिस गोरखपुर थाने में ‘नेकी का कमरा’ बनाकर गरीब और जरूरतमंदों की मदद कर रही है।

    थाना परिसर में बनाया गया कमरा

    थाना प्रभारी महादेव नागोतिया के द्वारा “सिर्फ वर्दी नहीं हमदर्दी भी” नाम से थाने परिसर के अंदर एक कमरा बनाया गया है, जिससे ‘नेकी का कमरा’ या ‘नेकी की दीवार’ का नाम दिया है। इस नेकी की दीवार में गरीब महिलाओं, बच्चों और जरूरतमंदों के लिए कॉपी पुस्तक, नए कपड़े, कम्बल, जूते-चप्पल, चॉकलेट, खेल-खिलौने से लेकर तमाम चीजों दी जाएगी, जो आम लोगों के लिए रोजमर्रा की जरूरत है। उन्हें प्रतिदिन यह सामना उपलब्ध किया जा रहा है।

    जरूरतमंदों को मिल रहा ये सामान 

    बता दें कि ‘नेकी की दीवार’ में लोग पुराने कपड़े, जूते-चप्पल और अन्य जरूरत का सामान छोड़कर जाते हैं लेकिन जबलपुर पुलिस द्वारा बनाई गई ‘नेकी की दीवार’ में नई चीजे है। ‘नेकी की दीवार’ से मिलने वाली चीजों को पाकर गरीब जनता खुश है।

    ये भी पढ़ें :  

  • Budget Session: MP में बजट सत्र शुरू, जानें पल-पल की अपडेट

     

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT