India News(इंडिया न्यूज़),MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में पुलिस का नया चेहरा सामने आया है। अक्सर पुलिस लोगों को पकड़ती या फिर डराती व धमकाती नजर आती है। यहां की पुलिस ने नया अनोखा काम किया है। यहां के पुलिस थाने में ‘नेकी का कमरा’ बनाया गया है। इससे गरीबों और जरूरतमंदों की मदद की जा रही है। पुलिस के इस काम की हर कोई तारीफ कर रहा है।
आम आदमी के मन में हमेशा पुलिस के प्रति एक नकारात्मक छवि देखी गई है। आम आदमी के मन में पुलिस के प्रति एक अलग छवि है। उस छवि को खत्म करने के लिए जबलपुर पुलिस ने एक अनोखा काम किया है। जबलपुर पुलिस गोरखपुर थाने में ‘नेकी का कमरा’ बनाकर गरीब और जरूरतमंदों की मदद कर रही है।
थाना प्रभारी महादेव नागोतिया के द्वारा “सिर्फ वर्दी नहीं हमदर्दी भी” नाम से थाने परिसर के अंदर एक कमरा बनाया गया है, जिससे ‘नेकी का कमरा’ या ‘नेकी की दीवार’ का नाम दिया है। इस नेकी की दीवार में गरीब महिलाओं, बच्चों और जरूरतमंदों के लिए कॉपी पुस्तक, नए कपड़े, कम्बल, जूते-चप्पल, चॉकलेट, खेल-खिलौने से लेकर तमाम चीजों दी जाएगी, जो आम लोगों के लिए रोजमर्रा की जरूरत है। उन्हें प्रतिदिन यह सामना उपलब्ध किया जा रहा है।
बता दें कि ‘नेकी की दीवार’ में लोग पुराने कपड़े, जूते-चप्पल और अन्य जरूरत का सामान छोड़कर जाते हैं लेकिन जबलपुर पुलिस द्वारा बनाई गई ‘नेकी की दीवार’ में नई चीजे है। ‘नेकी की दीवार’ से मिलने वाली चीजों को पाकर गरीब जनता खुश है।
ये भी पढ़ें :
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…