MP NEWS: झाबुआ जिले के रोजगार सहायकों व लिपिक कर्मचारियों संघ के संयुक्त मोर्चे ने अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर गुरुवार को मोर्चा खोला दिया है। अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए रोजगार सहायक झाबुआ कलेक्टर का घेराव करते हुए दिनभर डटे रहे हैं। रोजगार सहायको धरने की वजह से जिले भर की ग्राम पंचायत में कार्य भी प्रभावित रहा
कर्मचारी लिपिक वर्ग संयुक्त मोर्चा ने मुख्यमंत्री से मांगो के संबद्ध में ज्ञापन दिया है। साथ ही सैकडों रोजगार सहायकों ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर जिला मुख्यालय के सामने एकजुट होकर मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। आपको बता दे कि मनरेगा के कार्य ग्राम पंचायत में रोजगार सहायक के द्वारा संपन्न किया जाता है।
आज घेराव के बाद संगठन के जिलाअध्यक्ष भारत सिंह राठोड़ के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया है। यह भी कहा गया है कि अगर निराकरण नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी बैठेंगे। पांच मांगो में से एक मांग नियमितीकरण के लिए की गई है।