होम / MP News: जीतू पटवारी ने दिया बयान, बोले- कांग्रेस के 1 लाख कार्यकर्ता दर्शन करने जाएंगे

MP News: जीतू पटवारी ने दिया बयान, बोले- कांग्रेस के 1 लाख कार्यकर्ता दर्शन करने जाएंगे

• LAST UPDATED : January 12, 2024

India News(इंडिया न्यूज़),MP News: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यकम्र होने जा रहा है। जिसे लेकर सियासत गरमाई हुई है। एक तरफ कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकरा दिया है तो दूसरी तरफ PCC चीफ जीतू पटवारी ने एक बड़ा बयान दिया है। जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस के एक लाख कार्यकर्ता दर्शन करने के लिए जाएंगे।

जीतू पटवारी ने कही ये बात

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यकर्ता बैठक में शामिल हुए थे। इस दौरान मीडिया कर्मचारियों द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कण- कण और क्षण-क्षण में राम है। हर किसी के मन में भगवान को लेकर आस्था है, जब मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा, तब कांग्रेस के एक लाख कार्यकर्ता दर्शनों के लिए जाएंगे।

CM यादव पर कसा तंज 

कार्यकर्ताओं की इस बैठक में शामिल होने के लिए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी शामिल थे। नेता प्रतिपक्ष ने CM मोहन पर तंज कसते हए उन्हें मंदिर का पुजारी बताया और कहा कि नए सीएम सिर्फ धर्म और मंदिर की बात करते हैं। सिंघार ने शिवराज सिंह को तंज कसते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान घर चले गए। नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा अध्यक्ष बना दिया गया। दादा राम-राम करते रहो, आशीर्वाद लो, कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर और प्रहलाद पटेल को नर्मदा किनारे भेज दिया।

ये भी पढ़ें:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox